Rajasthan Crime: इंस्टाग्राम में दोस्ती कर लड़के से होटल में बनाया शारीरिक संबंध, फिर दोस्तों के साथ मिल बनाया ये घिनौना प्लान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2584645

Rajasthan Crime: इंस्टाग्राम में दोस्ती कर लड़के से होटल में बनाया शारीरिक संबंध, फिर दोस्तों के साथ मिल बनाया ये घिनौना प्लान

Rajasthan Crime: राजस्थान के धौलपुर जिले में एक युवती के साथ पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. युवती ने इंस्टा पर रिक्वेस्ट भेज कर झांसे में फसाया था. 

Rajasthan Crime

Rajasthan Crime: राजस्थान के धौलपुर जिले की बसेड़ी थाना पुलिस एवं डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर हनी ट्रैप के मामले का खुलासा किया है. एक युवती समेत पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवती ने इंस्टाग्राम पर रिक्वेस्ट भेज कर युवक को झांसे में फसाया था. 

बसेड़ी थाना प्रभारी बृजेश मीणा ने बताया कि अपराध की रोकथाम के लिए जिले में एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देश में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया 31 दिसंबर 2024 को परिवादी 24 वर्षीय सचिन सिंघल पुत्र मुरारी लाल सिंघल निवासी बसेड़ी ने हनी ट्रैप का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था. रिपोर्ट में आरोप था कि 21 दिसंबर 2024 को उसके इंस्टाग्राम पेज पर एक युवती की रिक्वेस्ट आई थी, जिसे स्वीकार कर लिया था. फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद युवती के मैसेज आना शुरू हो गया. 

 

युवती द्वारा वीडियो कॉल भी किया गया था. इस दौरान कई बार वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत हुई थी. रिपोर्ट में बताया कि युवती ने दोस्ती के लिए 29 दिसंबर 2024 को धौलपुर बुला लिया. धौलपुर शहर में एक होटल में युवती अपने साथ ले गई थी. होटल के अंदर दोनों ने सहमति से शारीरिक संबंध बनाए थे. 

होटल से निकलने के बाद युवती ने अपने चार साथियों को बुला लिया. चारों आरोपी पकड़ कर ले गए. आरोपियों ने 4 लाख रुपये की डिमांड रखी, नहीं देने पर बलात्कार के मुकदमा में फसाने की धमकी दी गई. रिपोर्ट में बताया कि पीड़ित ने अपने भाई शुभम को पूरे मामले से अवगत कराया. शुभम जब आरोपियों के पास 2 लाख रुपये लेकर पहुंच गया तब आरोपियों ने पीड़ित सचिन सिंघल को छोड़ दिया. आरोपियों के चंगुल से मुक्त होने के बाद बाकी 2 लाख रुपये की और मांग रहे थे.  

इसके बाद पीड़ित ने स्थानीय बसेड़ी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया. थाना प्रभारी मीणा ने बताया पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए खुलासा किया है. हनी ट्रैप की आरोपी युवती 22 वर्षीय निक्की पुत्री संजय जाटव निवासी आगरा को गिरफ्तार करने के साथ सहयोगी 29 वर्षीय प्रहलाद पुत्र द्वारका जाटव निवासी खैरारी धौलपुर, 24 वर्षीय पंकज पुत्र जय सिंह निवासी बिदरपुर धौलपुर, 23 वर्षीय हजारी पुत्र हरि सिंह निवासी बसेड़ी धौलपुर एवं 22 वर्षीय मोनू पुत्र संतोष निवासी बसेड़ी धौलपुर को गिरफ्तार किया है. 

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपियों के कब्जे से हनी ट्रैप के माध्यम से ठगी गई राशि को भी बरामद किया जाएगा. 

Trending news