Trending Photos
Keshav gurjar Rajasthan : राजस्थान में 30 जनवरी की सुबह पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर जिलों में बारिश हो रही थी. धौलपुर और भरतपुर से लेकर जयपुर संभाग तक बारिश और ओले की चपेट में थे. इसी बीच रीजनल मीडिया में ये खबरें चलने लगी कि धौलपुर के बाड़ी सक्रिल में किसी अपराधी का एनकाउंटर हुआ है. लेकिन इस खबर के पीछे कोई अधिकारिक पुष्टी नहीं थी. इसी बीच ये सामने आया कि राजस्थान पुलिस के उच्च अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि ये सिर्फ एक्सचेंज ऑफ फायर है. लेकिन आनंदपाल एनकाउंटर से लेकर देवा गुर्जर की मौत और फिर राजू ठेठ ही हत्या तक, राजस्थान की जनता बड़े अपराधियों की खबरों को हाथों हाथ लेती है. लिहाजा कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी ये खबर वायरल होने लगी.
धौलपुर पुलिस ने दी सफाई
धौलपुर पुलिस ने इस मामले में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सफाई दी. पुलिस ने कहा कि मीडिया चैनलों पर चल रही खबरों की सच्चाई ये है कि एसपी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में अलग अलग टीमें बीहड़ में स्थित सोने का गुर्जा क्षेत्र में इनामी दस्यु केशव गुर्जर की तलाशी में सघन सर्चिंग कर रही है.
ये भी पढ़ें- बैंसला के निधन से गुर्जर विभाजन ! बीजेपी कांग्रेस को अब गुर्जर वोट लेना क्यों लग रहा है आसान ?
कौन है केशव गुर्जर
केशव गुर्जर बाइक चोरी जैसी वारदातों के जरिए अपराध की दुनिया में आया. साल 2007 में केशव की मुलाकात जगन गुर्जर से हुई. इसके बाद वो क्राइम वर्ल्ड में रुका नहीं. उस पर 4 दर्जन से ज्यादा हत्या, डकैती और लूट के मामले है. पुलिस से 11 बार मुकाबला हुआ लेकिन पकड़ा नहीं गया. साल 2017 में एक बार पुलिस ने उसे पकड़ने में कामयाबी हासिल की. लेकिन जब उसे जमानत मिली तो वो फिर से फरार हो गया. उसके बाद अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा.
बेहद डरपोक है केशव गुर्जर
धौलपुर के एसपी रहे केसर सिंह शेखावत का ऐसा ही कहना था. शेखावत के मुताबिक वो अपने भाईयों और दोस्तों पर भी भरोसा नहीं करता. निर्दोष लोगों की ओट में छिपकर अपनी फरारी काटता है. शेखावत ने एक मीडिया हाउस को एक घटना को याद करते हुए बताया. कि साल 2020 में कुछ सरपंचों को धमकी भरे कॉल किए थे. फिरौती मांगी थी. लेकिन जिन नंबरों से फोन किया उस पर जब एसपी शेखावत ने खुद कॉल किया तो केशव ने ही कॉल अटेंड किया. केशव गुर्जर को जब ये पता चला कि फोन पर एसपी है. तो वो गिड़गिड़ाने लगा. बोला- साहब मैं तो बीहड़ों से बाहर ही नहीं जाता.