धौलपुर जिले के बसेड़ी विधानसभा में सरमथुरा कस्बे के राजकीय महाविद्यालय और संस्कृत शास्त्री महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव घोषित हुए, जिसमें राजकीय महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई प्रत्याशी सोनिया मीणा ने मात्र 1 वोट से जीत दर्ज की है.
Trending Photos
Baseri: धौलपुर जिले के बसेड़ी विधानसभा में सरमथुरा कस्बे के राजकीय महाविद्यालय और संस्कृत शास्त्री महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव घोषित हुए, जिसमें राजकीय महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई प्रत्याशी सोनिया मीणा ने मात्र 1 वोट से जीत दर्ज की है.
कड़ी टक्कर के बीच अध्यक्ष पद पर निर्वाचित एनएसयूआई प्रत्याशी सोनिया मीणा को 109 वोट मिले. वहीं एबीवीपी प्रत्याशी हरिओम मीणा ने 108 वोट प्राप्त किए. वहीं राजकीय महाविद्यालय में उपाध्यक्ष पद पर अकरम खान ने 12 मतों से जीत दर्ज की है. संयुक्त सचिव पद पर सपना मीणा और महासचिव पद पर राहुल मीणा को निर्विरोध निर्वाचित किया गया है.
यह भी पढ़ें - Rajasthan Student Union Election Result Live: किसके सिर सजेगा कैंपस किंग का ताज, आज होगा फैसला
वहीं राजकीय संस्कृत शास्त्री महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमार मीना ने कृष्णकुमार मीणा को 9 वोटों से हराते हुए जीत दर्ज की है. चुनाव में राजकुमार मीणा ने 57 मत प्राप्त किए. वहीं प्रतिद्वंदी कृष्ण कुमार को चुनाव में 48 वोट मिले. वहीं महासचिव पद पर प्रियंका मीणा ने 23 मतों से प्रतिद्वंदी कृष्ण कुमार मीणा को हराया है, जिसमें प्रियंका मीणा को 65 मत मिले.
वहीं कृष्ण कुमार मीणा को 40 मत मिले है. वहीं उपाध्यक्ष पद पर कृष्णा कुमारी और संयुक्त सचिव पद पर बॉबी कुमार निर्विरोध निर्वाचित किए गए. चुनावों की मतगणना के बाद विजय प्रत्याशियों की ओर से निकाले जाने वाले जुलूस पर भी पुलिस पैनी नजर बनाए हुए हैं. मतगणना के दौरान कॉलेज में सरमथुरा थाना प्रभारी अनिल गौतम सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद रहा.
Reporter: Bhanu Sharma
धौलपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
Aaj Ka Rashifal : आज शनिवार को वृषभ और कुंभ को हो सकती है टेंशन, कन्या सेहत पर ध्यान दें
पायलट ने आजाद के इस्तीफे की टाइमिंग पर खड़े किए सवाल, यूं साधा निशाना
बारां में बाढ़ के बाद 42 गांव में पीने का पानी नहीं, 57 करोड़ की पेयजल योजना बर्बाद