Aspur: डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के बड़ोदा गांव के पास दो बाइक आमने-सामने टकरा गईं. हादसे में गंभीर घायल एक बाइक सवार की उपचार के दौरान मौत हो गई. जबकि अन्य बाइक सवार मौके से फरार हो गया.
Trending Photos
Aspur, Dungarpur: डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के बड़ोदा गांव के पास दो बाइक आमने-सामने टकरा गईं. हादसे में गंभीर घायल एक बाइक सवार की उपचार के दौरान मौत हो गई. जबकि अन्य बाइक सवार मौके से फरार हो गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है. वहीं अन्य बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डूंगरपुर जिले के आसपुर थाने के थानाधिकारी सवाई सिंह सोढा ने बताया की भटवाड़ा निवासी 23 वर्षीय ललित पुत्र भेमजी आसपुर में कारीगर का कार्य करता था. ललित दोपहर का खाने के लिए घर आया था वही खाना खाकर वापस बाइक पर आसपुर काम पर जा रहा था. इस दौरान आसपुर-बड़ोदा मार्ग पर बड़ोदा गांव में धर्म कांटे के पास आसपुर की तरफ से आ रही एक बाइक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. जिससे ललित नीचे गिर गया. वहीं, पीछे बैठा उसका दोस्त देवल निवासी दिलीप पुत्र शंकर कोटेड घायल हो गया.
इधर अन्य बाइक सवार हादसे के बाद बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गया. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. दोनों घायलों को आसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां पर इलाज के दौरान ललित की मौत हो गई. सूचना पर आसपुर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली. वहीं पुलिस ने शव को आसपुर अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया. इधर इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया.
पुलिस ने फरार बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक ललित कि 1 वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी. उसके कोई संतान नहीं थी. उसका एक बड़ा भाई और एक बहन है. घर में एक ही कमाऊ था. घर की पालन-पोषण की जिम्मेदारी ललित पर निर्भर थी. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण ललित की मौत के बाद मातम छाया हुआ है. परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है.
Reporter- Akhilesh Sharma
यह भी पढ़ें- दीया कुमारी के भाषण के बाद माइक के लिए भिड़े BJP नेता, वीडियो हुआ वायरल
शातिर: रास्ता पूछने के बहाने लोगों को रोकते फिर मोबाइल लेकर भाग जाते थे इमरान और समीम