दोवड़ा थाना क्षेत्र में सोम नदी में विस्फोटक सामग्री से मछलियों को पकड़ना एक युवक को भारी पड़ गया. मछलियों का शिकार करते समय बारूद से भरा डिटोनेटर युवक के हाथ में ही फट गया.
Trending Photos
Aspur: डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र में सोम नदी में विस्फोटक सामग्री से मछलियों को पकड़ना एक युवक को भारी पड़ गया. मछलियों का शिकार करते समय बारूद से भरा डिटोनेटर युवक के हाथ में ही फट गया, जिससे युवक की कलाई हाथ से अलग हो गई. वहीं, वह बुरी तरह झुलस गया. युवक को गंभीर हालत में डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है.
जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र की गणेशपुर पंचायत के वागदेरी निवासी विजयपाल अहारी कल शाम को गांव के पास सोमनदी में मछलियां पकड़ने गया था. मछलियां पकड़ने के लिए युवक विजयपाल अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री का उपयोग कर रहा था.
मछली पकड़ते समय विजयपाल ने बारूद से भरे डिटोनेटर को पानी मे फेंकने लगा तो इस दौरान डिटोनेटर विजयपाल के हाथ में ही फट गया. हाथ में डिटोनेटर के फट जाने से विजयपाल की कलाई हाथ से अलग हो गई. वहीं, विजयपाल गंभीर रूप से झुलस गया.
इधर, धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पहुंचे, लोगों ने विजयपाल को लहूलुहान हालत में पड़ा देखा. इसके बाद लोगो ने गंभीर हालत में विजयपाल को डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर मेडिकल स्टाफ की टीम ने तुरंत विजयपाल का उपचार शुरू किया. इधर, लोगों ने घटना की जानकारी घायल विजयपाल के परिजनों को दी.
सूचना पर परिजन भी जिला अस्पताल पहुंचे. फिलहाल घायल युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. गौरतलब है कि जिले में अवैध रूप से मत्स्याखेट पर प्रतिबंध है. उसके बावजूद लोग नदियों और तालाबो पर अवैध रूप से विस्फोटक सामग्रियों का उपयोग करते हुए अवैध मत्स्याखेट करते हैं.
Reporter- Akhilesh Sharma
यह भी पढ़ेंः
यहां दूल्हे की बहन दूल्हा बनकर दुल्हन के साथ लेती है फेरे, शादी करके लेकर आती है भाभी