Aspur: घटिया निर्माण की खुली पोल, डेढ़ साल पहले लाखों से बनी सड़क जगह-जगह से टूटी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1280804

Aspur: घटिया निर्माण की खुली पोल, डेढ़ साल पहले लाखों से बनी सड़क जगह-जगह से टूटी

डूंगरपुर जिले में हुई बारिश ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के घटिया निर्माण की पोल खोलकर रख दी है. डूंगरपुर जिले के आसपुर विधानसभा क्षेत्र में कतिसौर से लपनिया के बीच 52.50 लाख की लागत से बनी सड़क डेढ़ साल में ही टूटकर बिखर गई है. 

घटिया निर्माण की खुली पोल

Aspur: डूंगरपुर जिले में हुई बारिश ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के घटिया निर्माण की पोल खोलकर रख दी है. डूंगरपुर जिले के आसपुर विधानसभा क्षेत्र में कतिसौर से लपनिया के बीच 52.50 लाख की लागत से बनी सड़क डेढ़ साल में ही टूटकर बिखर गई है. 

नाबार्ड वित्त पोषित योजना में मिले बजट से 3.5 किलोमीटर लम्बी सड़क का निर्माण करवाया गया था लेकिन घटिया निर्माण के चलते सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए है, जिसके चलते वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें - जालोर में लंपी स्किन की चपेट में गौवंश, संक्रमण के डर से भागे गोशालाकर्मी, एक दिन में 25-30 मौत

दरअसल नाबार्ड वित्त पोषित योजना में मिले 52.50 लाख रूपये के बजट से कतिसौर से लपनिया के बीच सड़क का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग के जरिये 25 जुलाई 2020 को शुरू हुआ था, उसके बाद इस काम को ठेकेदार ने 24 दिसंबर 2020 को पूरा कर दिया गया था. साढ़े 3 किलोमीटर लम्बी बनी सड़क के निर्माण के दौरान ग्रामीणों ने घटिया निर्माण की आशंका जताई थी. 

इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भी शिकायत की थी लेकिन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों की शिकायत को अनदेखा कर दिया था. नतीजा मानसून की जैसे ही बारिश हुई उस बारिश ने सार्वजनिक निर्माण द्वारा बनाई गई सड़क के घटिया निर्माण की पोल खोल दी है. 

सड़क जगह-जगह से उखड गई है वहीं पानी भरने से बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है. सड़क के जगह-जगह से टूट जाने से वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क के किनारों पर विदेशी बबूल उग आए है, इसके चलते यहां सड़क के मोड़ वाले इलाकों में हर समय दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है.

Reporter: Akhilesh Sharma

डूंगरपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं...

Sardarpura : 18 घंटे की मेहनत के बाद न्यू रूप नगर से निकला 25 लाख लीटर पानी, अब की जा रही फॉगिंग

Aaj ka rashifal : आज शनिवार को कुंभ लवमेव के साथ गुजारेंगे दिन, धनु की जिंदगी में होंगे सुखद बदलाव

नवलगढ़: CM सलाहकार डॉ. राजकुमार के नाम पर ठगी का प्रयास, मांगे इतने हजार रुपये

Trending news