Rajasthan Crime: गुरु की मर्यादा लांघ छात्र ने किया शिक्षक को मामूली सी बात पर लहूलुहान, पत्थर से फोड़ा सिर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2353156

Rajasthan Crime: गुरु की मर्यादा लांघ छात्र ने किया शिक्षक को मामूली सी बात पर लहूलुहान, पत्थर से फोड़ा सिर

Rajasthan Crime: गुरु की मर्यादा को लांघ छात्र ने शिक्षक को मामूली सी बात पर लहूलुहान कर दिया. जिसके बाद शिक्षक को अस्पताल ले जाया गया. मामले की जांच की जा रही है.

Rajasthan Crime: गुरु की मर्यादा लांघ छात्र ने किया शिक्षक को मामूली सी बात पर लहूलुहान, पत्थर से फोड़ा सिर

Rajasthan Crime:  डूंगरपुर जिले के कोतवाली थानांतर्गत डूंगरपुर शहर के महारावल स्कूल में एक छात्र ने शिक्षक के सिर पर पत्थर से वार कर दिया. इससे शिक्षक अजीत रावल लहूलुहान हो गया. जिसे डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. कंप्यूटर लैब में बदमाशी कर रहे छात्र को डांटने पर छात्र ने गुस्से में आकर ये वारदात की. स्कूल के शिक्षकों ने मामले में कार्रवाई करने की मांग रखी है. 

शहर के सबसे बड़े महारावल सीनियर सैकंडरी स्कूल में आज गुरुवार को ये घटना हुई. स्कूल शिक्षक अजीत रावल कंप्यूटर लैब में काम कर रहे थे. इसी दौरान स्कूल में 11वी कक्षा में पढ़ने वाला एक छात्र बदमाशी करते हुए आया और लैब का स्विच ऑफ कर दिया. इससे सभी कंप्यूटर बंद हो गए. छात्र की ये हरकत देखकर शिक्षक ने उसे डांटा और कंप्यूटर लैब से बाहर निकलने के लिए कहा.

इससे छात्र क्लास से बाहर खड़ा रहा. शिक्षक के क्लास से बाहर आते ही छात्र ने पत्थर लेकर शिक्षक अजीत रावल के सिर पर मारा. इससे शिक्षक के सिर से खून बहने लगा और लहूलुहान हो गए. वहीं बदमाश छात्र स्कूल से भाग गया.  स्कूल के दूसरे साथी शिक्षकों ने उसे संभाला और डूंगरपुर हॉस्पिटल लेकर गए. जहां सिर में चोंट लगने से उसे भर्ती कर लिया गया.

वहीं स्कूल के सभी शिक्षक भी अस्पताल पहुंच गए.  शिक्षक की ऐसी हालत को लेकर अन्य शिक्षकों ने नाराजगी जताई. वहीं छात्र के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. स्कूल प्रिंसिपल ने भी मामले में कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है.

Trending news