Dungarpur: आदिवासी महिला पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस MLA गणेश घोगरा ने पुलिस को दो टूक, BTP विधायकों पर भी निशाना साधा है.
Trending Photos
Dungarpur: डूंगरपुर आदिवासी महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी शिक्षक भंवरलाल के मामले में डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा ने आज सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता की. इस दौरान विधायक ने कहा कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करवाने वाली महिलाओं को उनके घर पर जाकर केस वापस लेने और नहीं लेने पर धमकाया व डराया जा रहा है. विधायक ने आरोपी शिक्षक को जल्द गिरफ्तार नहीं करने पर प्रशासन को 6 अक्टूबर को आन्दोलन करने की चेतावनी दी है.
डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा ने आज कांग्रेसी नेताओं के साथ सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता की. इस दौरान विधायक ने आदिवासी महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी शिक्षक भंवरलाल के खिलाफ मामला दर्ज करने वाली महिलाओं को आरोपी शिक्षक के समर्थको द्वारा घर जाकर धमकाने व डराने के आरोप लगाए है. विधायक ने कहा कि आरोपी शिक्षक भंवरलाल के समर्थक महिलाओं को घर जाकर केस वापस लेने के लिए धमका रहे है और नहीं लेने पर समाज से बाहर करने व परिणाम भुगत लेने की धमकी दे रहे है. इस दौरान विधायक घोगरा ने प्रशासन पर ढुलमुल रवैया अपनाने के आरोप लगाते हुए प्रशासन से आरोपी शिक्षक की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. वही गिरफ़्तारी नहीं होने पर 6 अक्टूबर को आन्दोलन की चेतावनी दी है.
क्या एक चिट्ठी से होगा राजस्थान के मुख्यमंत्री का फैसला! गहलोत गुट से लेकर पायलट तक का नाम
आरोपी शिक्षक के समर्थन में उतरे बीटीपी विधायको पर साधा निशाना
इधर पत्रकार वार्ता में डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा ने आदिवासी महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी शिक्षक भंवरलाल का समर्थन कर रहे चौरासी विधायक राजकुमार रोत और सागवाडा विधायक रामप्रसाद डिन्डोर पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये नेता आदिवासी समाज के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे है. विधायक घोगरा ने कहा कि ये अवसरवादी लोग समाज को घुमराह करते हुए समाज की महिलाओं के चरित्र पर अंगुली उठाने वाले आरोपी शिक्षक का समर्थन कर रहे है. वही छत्तीसगढ़, एमपी, गुजरात व महाराष्ट्र से लोगो को बुलाकर डूंगरपुर शहर के लोगों को भयभीत करने का काम कर रहे है. उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी देते हुआ कहा कि तूफान अभी सोया है तूफान उठ गया तो तिनका तक नहीं बचेगा.
Reporter- Akhilesh Sharma
ये भी पढ़े...
जयपुर के हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, जल्द संचालित होंगी नई अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें
इन 3 गलतियों के चलते कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से चूक गए दिग्विजय सिंह