Cyclone Biparjoy in Rajasthan: राजसमंद जिले में बिपोर्जॉय तूफान के चलते शुक्रवार शाम से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. कभी तेज तो कभी धीरे बारिश हो रही है. चक्रवाती तूफान को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
Trending Photos
Cyclone Biparjoy in Rajasthan: गुजरात में तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान बिपोर्जॉय अब राजस्थान के कई जिलों में कहर बरपा रहा है. यहां पर बिपोर्जॉय तूफान के चलते आंधी तूफान तो चल ही रहे हैं, इसके साथ ही झमाझम बारिश से लोगों का हाल बेहाल है. राजस्थान के अलग-अलग जिलों में बिपोर्जॉय तूफान के कहर के चलते रेड अलर्ट, ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया गया है.
राजस्थान में 17 से लेकर 20 जून तक भारी से अति भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही 16 जून को जी राजस्थान के कई हिस्सों में लगातार बारिश से सड़कें पानी पानी हो गई है, वहीं, आंधी तूफान से कहीं बिजली के पोल उखड़ गए तो कहीं पेड़ उखड़ गए हैं.
यह भी पढ़ें- Cyclone Biparjoy: राजस्थान में कहर बरपा रहा बिपोर्जॉय, ट्रेनें रद्द, जिम-कोचिंग सेटर सब हुए बंद
पाली में बिपोर्जॉय का असर
बिपोर्जॉय चक्रवाती तूफान का रोहट में भी देखने को असर मिला. हवा के साथ रोहट कस्बे सहित क्षेत्र में अलसुबह से बारिश हो रही है. चक्रवाती तूफान के दस्तक देने से पूर्व क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. चक्रवाती तूफान को लेकर उपखंड प्रशासन भी अलर्ट मोड में है. आमजन से बिना काम घरों से बाहर नहीं निकलने की भी अपील की जा रही है.
राजसमंद में बिपोर्जॉय का असर
राजसमंद जिले में बिपोर्जॉय तूफान के चलते शुक्रवार शाम से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. कभी तेज तो कभी धीरे बारिश हो रही है. चक्रवाती तूफान को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
चूरू में बिपोर्जॉय का असर
चक्रवाती तूफान बिपोर्जॉय को लेकर चूरू प्रशासन अलर्ट है. भारी बरसात की चेतावनी के बाद शनिवार को होने वाले शिविर स्थगित कर दिए गए हैं.
महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान शिविर स्थगित हो चुके हैं. जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने आदेश जारी किए हैं. जिलेवासियों से आवश्यक सावधानी रखने एवं एहतियात बरतने की अपील की गई है.
यह भी पढ़ें- बाड़मेर-जालोर में बिपोर्जॉय का कहर, उखड़ गए पेड़, लबालब हुईं सड़कें
डूंगरपुर में बिपोर्जॉय का असर
डूंगरपुर में चक्रवाती तूफान बिपोर्जॉय का असर नजर आ रहा है. बीती रात तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. तेज हवाओं और बारिश से कई स्थानों पर पेड़ और विद्युत पोल हुए धराशायी हो गए. शहर में कई स्थानों पर बिजली भी गुल रही. बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
तूफान का कहर
गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र में जमकर तबाही मचाने के बाद चक्रवात बिपोर्जॉय राजस्थान की ओर बढ़ चुका है. 16 जून को जालोर और बाड़मेर जिले के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई, इसके चलते मौसम विभाग ने जालोर और बाड़मेर के लिए रेड अलर्ट जारी कर रखा है. कहीं ट्रेनें रद्द करनी पड़ीं तो कहीं फ्लाइट. चक्रवाती तूफान बिपोर्जॉय ने लैंडफॉल के बाद काफी नुकसान किया है. इसके चलते करीब 5120 जिले के खंभों को नुकसान पहुंचा है, वहीं साथ ही 4600 गांव बिजली से वंचित हो गए हैं. एनडीआरएफ महानिदेशक की मानें तो बिपोर्जॉय के राजस्थान में आने के बाद किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है हालांकि अलग-अलग जगहों पर घटनाओं में 23 लोग घायल हुए हैं.
शुक्रवार को गुजरात के बाद राजस्थान में घुसे बिपोर्जॉय ने जमकर आमजन को परेशान किया. यहां बाड़मेर में खूब झमाझम बारिश हुई और निचले इलाकों में जमकर पानी भर गया. जालोर में IMD ने झमाझम बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया, जहां पर तेज हवाओं के साथ खूब बादल बरसे. बिपोर्जॉय तूफान के चलते जैसलमेर में आंधी बारिश का दौर दिखा, वहीं बाड़मेर और सिरोही में भी कई पेड़ और बिजली के पोल गिर गए.