डूंगरपुर जिले के कलेक्टर डॉ इन्द्रजीत यादवगामडी अहाडा दौरे पर रहें. यहां उन्होंने पशु चिकित्सकों की टीम के साथ गामडी तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंचे . इस दौरान डॉ इंद्रजीत यादव ने गामडी, अहाड़ा के अमूल फला में पशुपालकों के घर जाकर लम्पी वायरस से संक्रमित पशुओं की जानकारी ली.
Trending Photos
Chourasi: डूंगरपुर जिले के कलेक्टर डॉ इन्द्रजीत यादवगामडी अहाडा दौरे पर रहें. यहां उन्होंने पशु चिकित्सकों की टीम के साथ गामडी तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंचे . इस दौरान डॉ इंद्रजीत यादव ने गामडी, अहाड़ा के अमूल फला में पशुपालकों के घर जाकर लम्पी वायरस से संक्रमित पशुओं की जानकारी ली.
यादव ने संक्रमण पशुओं को स्वस्थ पशुओं से अलग रखने के पशुपालकों को निर्देश दिए. उन्होंने पशुओं के लक्ष्ण आने पर तुरंत इसकी सूचना पशुपालन विभाग को देने के निर्देश दिए हैं . साथ ही उन्होंने पशुओं की चारा पानी दवाइयों की जानकारी ली. संक्रमित पशुओं को तुलसी, काला नमक दालचीनी गुड़ में मिलाकर देने के निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर डॉ यादव ने पशुपालन विभाग के डॉक्टर भूपेंद्र सिंह को पशुपालकों को दवाइयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं जो पशु संक्रमित पाए गए हैं उनकी मॉनिटरिंग कर इसकी पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.
वही इसके बाद कलेक्टर यादव ने गामडी अहाड़ा के नया तालाब रमेश ननोमा पशुपालक के घर पर जाकर पशुओं को देखा. उन्होंने पशुओं के संक्रमण पाए जाने पर पशुओं के नीचे रेती बिछाने के निर्देश दिए .
इस दौरान कलेक्टर डॉ यादव ने कावा नाथा के घर पर विद्युत विभाग की ओर से 6 महीने से लगे सोलर पैनल की चिप नहीं लगने पर नाराजगी जताते हुए तुरंत चिप लगवाने के निर्देश दिए.
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋषि सुधांशु पांडे, तहसीलदार सुरेश पाल सिंह, पशुपालन विभाग के चिकित्सा अधिकारी डॉ शांतनु शर्मा, एवं पशुपालन विभाग के डॉ. कलावती सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहें.
Reporter: Akhilesh Sharma
अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें ये भी हैं... Aaj Ka Rashifal : आज शनिवार को वृषभ और कुंभ को हो सकती है टेंशन, कन्या सेहत पर ध्यान दें
पायलट ने आजाद के इस्तीफे की टाइमिंग पर खड़े किए सवाल, यूं साधा निशाना
बारां में बाढ़ के बाद 42 गांव में पीने का पानी नहीं, 57 करोड़ की पेयजल योजना बर्बाद