Dungarpur News: डूंगरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक गणेश घोगरा की पदयात्रा आज पालपादर से 15 किलोमीटर का सफर करते हुए लाम्बा भाटडा पहुंची. इस दौरान विभिन्न गांवों से गुजरते हुए विधायक ने लोगों की समस्याएं सुनी.
Trending Photos
Dungarpur News: डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक गणेश घोगरा की पदयात्रा आज भाटडा पहुंची. वहीं, चुंडावाडा गांव में विधायक घोगरा ने प्राथमिक स्वास्थ्य के नए भवन का उदघाटन किया. इधर लाम्बा भाटडा गांव में पड़ाव के दौरान विधायक ने सभा को संबोधित करते हुए सरकार की चार साल की उपलब्धियों को गिनाया.
कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर डूंगरपुर जिले की डूंगरपुर विधानसभा से विधायक गणेश घोघरा भी अपनी विधानसभा में पदयात्रा चोथे दिन भी जारी रही. कल के पड़ाव स्थल पालपादर से आज सुबह फिर यात्रा शुरू हुई. इस दौरान मार्ग में बरौठी, झिंझवा और आमझरा गाँव में ग्रामीणों ने विधायक गणेश घोगरा का स्वागत किया. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक को व्यक्तिगत व क्षेत्र की समस्याओ से अवगत करवाया.
इधर जैसे-जैसे यात्रा आगे बढ़ती गई वैसे वैसे लोगों का कारवां जुड़ता गया. यात्रा आगे बढ़ते हुए चुंडावाड़ा पहुंची जहा पर सरपंच एवं ग्रामीणों ने स्वागत किया. वहीं, विधायक गणेश घोगरा ने चुंडावाड़ा में नव निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का उद्घाटन किया.
करीब 15 किलोमीटर का सफ़र तय कर यात्रा अपने आज के पड़ाव स्थल लाम्बा भाटडा पहुंची जंहा आमसभा का आयोजन हुआ. सभा को संबोधित करते हुए विधायक घोगरा ने राज्य सरकार की उपलब्धिया गिनाई.
वहीं, भाजपा पर निशाना साधते हुए नफरत छोड़ने और आपसी भाईचारे से रहने का संदेश दिया. विधायक गणेश की यह यात्रा प्रतिदिन 15 किलोमीटर चलकर डूंगरपुर विधानसभा में 300 किलोमीटर का सफ़र तय करेगी.
रिपोर्टर- अखिलेश शर्मा
ये भी पढ़ें- जबरन मुंह दबाकर 22 वर्षीय विवाहिता से किया दुष्कर्म, आवाज सुनकर पति पहुंचा मौके पर तो जान बचाकर भागा रेपिस्ट