Dungarpur News: चौरासी विधानसभा उपचुनाव, बीएपी के टिकट घोषणा के बाद पार्टी में आई दरार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2481466

Dungarpur News: चौरासी विधानसभा उपचुनाव, बीएपी के टिकट घोषणा के बाद पार्टी में आई दरार

Dungarpur News: चौरासी विधानसभा में उपचुनाव की हलचल साफ देखने के मिल रही है. बीएपी के टिकट घोषणा के बाद पार्टी में फूट आ गई है. भील प्रदेश युवा मोर्चा के संयोजक पोपट खोखरिया के घर समर्थक जुटे. अब केंद्रीय एकीकरण समिति से आगे का फैसला मिलकर लेंगे.

Dungarpur News: चौरासी विधानसभा उपचुनाव, बीएपी के टिकट घोषणा के बाद पार्टी में आई दरार

Dungarpur News: चौरासी विधानसभा में उपचुनाव की हलचल साफ देखने के मिल रही है. बीएपी के टिकट घोषणा के बाद पार्टी में फूट आ गई है. भील प्रदेश युवा मोर्चा के संयोजक पोपट खोखरिया के घर समर्थक जुटे. अब केंद्रीय एकीकरण समिति से आगे का फैसला मिलकर लेंगे.

डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने है. उपचुनाव में बीएपी की ओर से अनिल कटारा को उम्मीदवार घोषित करने के बाद पार्टी में फूट नजर आने लगी है.  भील प्रदेश युवा मोर्चा के संयोजक पोपट खोखरिया के आव्हान पर उनके समर्थक उनके निवास पर जुटे.

वहीं पोपट खोखरिया को टिकट नहीं मिलने पर आक्रोश जताया. पोपट खोखरिया की ओर से एक समिति बनाई गई है, जो बीएपी की केंद्रीय एकीकरण कमेटी से बात करेगी. वहीं उसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा. 

डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर बीएपी ने चिखली ब्लॉक से जिला परिषद सदस्य अनिल कटारा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. इधर उम्मीदवार की घोषणा के बाद अब पार्टी में फूट नजर आने लगी है. बीएपी के पैनल में शामिल भील प्रदेश युवा मोर्चा के संयोजक पोपट खोखरिया ने टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी जताई है.

वहीं आज उन्होंने अपने टेंबा करावाड़ा निवास पर समर्थकों की बैठक बुलाई. बैठक में बड़ी संख्या में उनके समर्थक शामिल हुए. समर्थकों ने पोपट खोखरिया को टिकट नहीं दिए जाने पर आक्रोश जताया. वहीं बैठक में पोपट खोखरिया ने एक समिति बनाई है. वह समिति बीएपी की केंद्रीय एकीकरण समिति से बात करेगी. सकारात्मक नतीजा नहीं आने पर आगे का फैसला लिए जाने का निर्णय लिया है. 

Trending news