डूंगरपुर जिले में अतिवृष्टि से प्रभावित हुए हजारों किसानों को राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है. सहायता राशि का इंतजार कर रहे किसानों के लिए सरकार ने 5 करोड़ 69 लाख 81 हजार 657 रुपए की सहायता राशि स्वीकृत कर दी है.
Trending Photos
Dungarpur: डूंगरपुर जिले में अतिवृष्टि से प्रभावित हुए हजारों किसानों को राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है. सहायता राशि का इंतजार कर रहे किसानों के लिए सरकार ने 5 करोड़ 69 लाख 81 हजार 657 रुपए की सहायता राशि स्वीकृत कर दी है. इससे वर्ष 2019 की अतिवृष्टि से प्रभावित जिले के 38 हजार 346 किसानो को राहत मिलेगी.
डूंगरपुर जिले में वर्ष 2019-2020 में हुई अतिवृष्टि से जिलेभर के हजारों किसानों की खेतो में खड़ी फसलें खराब हो गई थी.खराबे के बाद राज्य सरकार के निर्देश पर डूंगरपुर जिला प्रशासन ने अलग-अलग तहसीलों में खराबे के आकलन के लिए गिरदावरी के आदेश दिए. इसी आदेश के बाद पटवारी व गिरदावर की टीम ने अपने अपने हलकों में फसल खराबे की गिरदावरी का काम शुरू किया.
गिरदावरी के दौरान जिले की 9 तहसील क्षेत्र में कुल 38 हजार 346 किसानों के खराबा पाया गया. जिसकी गिरदावरी रिपोर्ट तैयार करवाकर जिला प्रशासन ने राज्य सरकार को भेजी थी .जिला प्रशासन द्वारा भेजी गई फसल खराबे की रिपोर्ट पर अब राज्य सरकार ने अतिवृष्टि प्रभावित किसानों के लिए सहायता राशि स्वीकृत कर दी है.राज्य सरकार ने कुल 38 हजार 346 किसानों के लिए 5 करोड़ 69 लाख 81 हजार 657 रुपए की सहायता राशि स्वीकृत कर दी है.
यह भी पढ़ें-Gold-Silver Price: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोना कीमतों में उछाल, चांदी स्थिर
इन तहसील के इतने किसानों को मिलेगी राहत
ब्लॉक्स किसान सहायता राशि
डूंगरपुर 5224 59 लाख 41 हजार 28 रुपये
सागवाड़ा 12947 1 करोड़ 62 लाख 25 हजार 974 रुपये
सीमलवाड़ा 2411 73 लाख 47 हजार 975 रुपये
बिछीवाड़ा 2153 35 लाख 54 हजार 525 रुपये
चिखली 325 9 लाख 13 हजार 885 रुपये
आसपुर 4558 65 लाख 93 हजार 885 रुपये
गलियाकोट 3305 47 लाख 24 हजार 9 रुपये
झोथरी 3922 63 लाख 85 हजार 766 रुपये
साबला 3501 52 लाख 94 हजार 810 रुपये
बहरहाल राज्य सरकार ने वर्ष 2019-20 में अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को तो सहायता राशि जारी कर राहत कर दी है, लेकिन वर्ष 2020-21 में हुई अतिवृष्टि प्रभावित हजारों किसानों को आज भी अपने मुआवजे का इंतजार है. जिला प्रशासन ने हजारों किसानों की 7 करोड़ 36 लाख के फसल खराब होने की रिपोर्ट व बिल बनाकर भेजे हुए हैं.
Reporter- Akhilesh Sharma
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें