मृतका मुन्ना के पीहर पक्ष उदयपुर जिले के सुवेरी गांव से आज 70 से अधिक परिजन धारदार हथियार और लट्ठ लेकर शिशोद पहुंच गए, जिससे गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया. पीहर पक्ष के लोग आरोपी पति को गिरफ्तार करने के साथ में मौताणे की भी मांग कर रहे हैं.
Trending Photos
Dungarpur: डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के शिशोद गांव में पति द्वारा पत्नी की हत्या के बाद बवाल मच गया है. हत्या के बाद पीहर पक्ष के हथियार बंद लोगों के मृतका के ससुराल में पहुंचने से तनाव का माहौल हो गया है.
तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इधर मामले में पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है. वहीं, पीहर पक्ष और ससुराल पक्ष के बीच मौताणे को लेकर वार्ता चल रही है.
यह भी पढ़ें- टीना डाबी के पहले पति IAS अतहर आमिर ने शेयर की इंगेजमेंट की फोटो, टूटे लाखों लड़कियों के दिल
पुलिस के अनुसार, शिशोद निवासी दीपक डामोर पत्नी मुन्ना डामोर 26 जून की सुबह कहीं गई थी. शाम को मुन्ना जब वापस लौटी तो पति दीपक ने पत्नी से पूछताछ की. इस दौरान दोनों में झगड़ा हो गया और दीपक ने अपनी पत्नी मुन्ना के सिर पर पत्थर मार दिया, जिससे वह घायल हो गई. घायल अवस्था में मुन्ना को इलाज के लिए गुजरात के हिम्मतनगर ले जाया गया और फिर बाद में उसे उदयपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
इधर 5 जुलाई की शाम को मुन्ना की उदयपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना से आक्रोशित मृतका मुन्ना के पीहर पक्ष उदयपुर जिले के सुवेरी गांव से आज 70 से अधिक परिजन धारदार हथियार और लट्ठ लेकर शिशोद पहुंच गए, जिससे गांव में माहौल तनावपूर्ण हो गया. पीहर पक्ष के लोग आरोपी पति को गिरफ्तार करने के साथ में मौताणे की भी मांग कर रहे हैं.
इधर परिजनों द्वारा रिपोर्ट नहीं दिए जाने के चलते पुलिस कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पाई है. फिर भी पुलिस ने एहतियात के तौर पर आरोपी पति दीपक को डिटेन कर रखा है. वहीं, समझाइश के प्रयास भी जारी है. वहीं, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.
Reporter- Akhilesh Sharma
यह भी पढ़ें- हाय भगवान! ये लड़के 'गूगल' पर ये क्या-क्या सर्च करते हैं? पढ़ें खुलासा
अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.