जिले के कोतवाली थानांतर्गत शहर में रेती स्टैंड के पास 2 बदमाशों ने एक महिला से बात करने के नाम पर मोबाइल मांगा और फिर मोबाइल लेकर दोनों बदमाश रफूचक्कर हो गए. इधर करीब एक घंटे बाद महिला व उसके भाई ने बदमाशों को मोबाइल बेचते हुए पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
Trending Photos
डूंगरपुर: जिले के कोतवाली थानांतर्गत शहर में रेती स्टैंड के पास 2 बदमाशों ने एक महिला से बात करने के नाम पर मोबाइल मांगा और फिर मोबाइल लेकर दोनों बदमाश रफूचक्कर हो गए. इधर करीब एक घंटे बाद महिला व उसके भाई ने बदमाशों को मोबाइल बेचते हुए पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस में बदमाशों से मोबाइल बरामद कर लिया है. वही पुलिस बदमाशो से पूछताछ कर रही है.
शहर के कच्ची बस्ती पातेला निवासी शीतल बुझ पुत्री नारायणलाल बुझ ने बताया की कल गुरुवार शाम के समय डूंगरपुर से सलूंबर जाने के लिए निकली थी. रेती स्टैंड के पास बस में बैठने जा रही थी की इसी समय 2 युवक आए और अपने मिलने वाले से बात करने के लिए मोबाइल मांगा. इस पर शीतल ने मोबाइल दे दिया. उसी समय बदमाश मोबाइल लेकर भाग गए.
यह भी पढ़ें: डूंगरपुर: बारात की बस और निजी ट्रैवल्स की बस पर पथराव, बाल-बाल बचे यात्री
महिला के चिल्लाने पर भीड़ जुटी
महिला ने चिल्लाते हुए आवाज लगाई. लेकिन बदमाश पुराना गर्ल्स कॉलेज की झाड़ियों से होकर इंडस्ट्रीज एरिया की ओर भाग गए. इसके बाद महिला ने अपने भाई अविनाश को बुलाया और घटना के बारे में बताया. महिला और उसका भाई दोनों ही आसपास के इलाके में बदमाशों को ढूंढने लगे. करीब घंटेभर बाद ही दोनों बदमाश माथुगामडा रोड पर गोकुलपुरा के पास मोबाइल बेचते हुए दिखे. दोनों को देखकर महिला ने पहचान लिया. महिला ने अपने भाई को बताया.
पुलिस आरोपियों से कर रही पूछताछ
वहीं दोनों बदमाश महिला को देखकर भागने लगे. इस पर महिला और उसके भाई ने एक बदमाश को पकड़ लिया, जबकि दूसरा भाग गया. पकड़े गए बदमाश को बाइक पर बैठाकर सदर थाने लेकर आए और पुलिस के हवाले कर दिया. वही महिला ने उसके साथ हुई पूरी घटना बताई. वहीं चोरी किया मोबाइल दूसरे साथी के पास होना बताया. जिस पर पुलिस ने उसे थाने पर बुलाया और उसे भी पकड़ लिया. वहीं, घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की होने की वजह से बाद में कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है. बता दें कि जिले में मोबाइल छीनने की वारदात बढ़ती जा रही है. पिछले कुछ समय से मोबाइल स्नैचिंग के मामलो को लेकर पुलिस प्रशासन की गंभीर है.