Trending Photos
डूंगरपुर: जिले में सड़कों पर पथराव और लूटपाट जैसी वारदातें बढ़ने लगी हैं. गुरुवार रात को डूंगरपुर में दो जगहों पर पथराव की वारदात हुईं. जिसमें एक बारात की बस और एक निजी ट्रैवल्स के कांच फूट गए. इससे लोग डर गए, लेकिन किसी को चोंट नहीं आई. वहीं, 2 दिनो में 4 बसों पर पथराव को घटनाएं हो चुकी है. इधर आये दिन हो रही घटनाओं पर जहां बस एसोसियेशन ने आक्रोश जताया है. वही रात का सफर करने वाले लोग भयभीत है.
निजी ट्रैवल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार, अनिल जैन ने बताया जिले में सड़कों पर आए दिन गाड़ियों पर पथराव हो रहा है. गुरुवार रात को थाणा से कल्याणपुर उदयपुर की एक बारात वापस जा रही थी. सूरज आशापुरा ट्रैवल्स की बस में बैठे बाराती मौज मस्ती में थे. देवल से आगे बारों का शेर जाते ही कुछ बदमाशों ने बारात की बस पर पथराव शुरू कर दिया. इससे बस के करीब 4 कांच फूट गए. इससे बस में बैठे बाराती डर गए.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget Free Electricity : राजस्थान के लोगों को मिलेगी 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली, इन लोगों को मिलेगा फायदा
ड्राइवर ने भी बस में बारातियों के होने की वजह से बिना रोक सीधे खेरवाड़ा पुलिस थाने ले जाकर खड़ी कर दी और पथराव की घटना की जानकारी दी. इसके बाद डूंगरपुर से डीएसपी राकेश कुमार शर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. वही बदमाशो की तलाश शुरू कर दी, लेकिन कोई पता नही चल सका.
कलेक्ट्री रोड की घटना
वही दूसरी घटना डूंगरपुर शहर में तहसील चौराहा व कलेक्ट्री रोड पर हुई. जाखड ट्रैवल्स की बस सागवाड़ा से डूंगरपुर और फिर जोधपुर सवारिया लेकर जा रही थी. तहसील चौराहा के आते ही एक बाइक पर आए 2 बदमाशो ने बस पर पत्थर मारा. इससे बस का कांच क्रैक हो गया. थोड़े दुर आगे कलेक्ट्री के पास पहुंचते ही बाइक सवार बदमाशो ने फिर पत्थर मारा. इस पर बस रोकी, लेकिन बाइक सवार बदमाश भाग गए. वही पथराव में बस के 2 शीशे फूट गए हैं.
किसी सवारी को नहीं लगी चोट
हालांकि, इसमें भी किसी सवारी को चोट नहीं आई है. घटना की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई. सीआई सुरेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस बदमाशो की तलाश करने लगी. वल्लभराम पाटीदार ने बताया की 1 दिन पहले ही बुधवार रात को सलूंबर रोडवेज की बस पर तिजवड के पास पथराव हुआ था. जिसमे रोडवेज के शीशे टूट गए. वही अनिता माया ट्रेवल्स की बस पर आसेला के पास पथराव हुआ, जिसमे भी बस के आगे का कांच टूट गया. लगातार पथराव से जहा बस मालिको को नुकसान हो रहा है. वही सवारिया भी घटनाओं से डर रही है.