RAS exam Topper : आरएएस परीक्षा, एक्स सर्विस मैन में डूंगरपुर का चिराग पंड्या रहा टॉपर, एयरफोर्स से सार्जेंट के पद से हुए थे रिटायर
Advertisement

RAS exam Topper : आरएएस परीक्षा, एक्स सर्विस मैन में डूंगरपुर का चिराग पंड्या रहा टॉपर, एयरफोर्स से सार्जेंट के पद से हुए थे रिटायर

RAS exam Topper : आरपीएससी की ओर से जारी आरएएस परीक्षा में डूंगरपुर जिले के धम्बोला निवासी चिराग पंड्या ने एक्स सर्विस मैन श्रेणी में टॉप किया है. 

RAS exam Topper : आरएएस परीक्षा, एक्स सर्विस मैन में डूंगरपुर का चिराग पंड्या रहा टॉपर, एयरफोर्स से सार्जेंट के पद से हुए थे रिटायर

RAS exam Topper : आरपीएससी की ओर से जारी आरएएस परीक्षा में डूंगरपुर जिले के धम्बोला निवासी चिराग पंड्या ने एक्स सर्विस मैन श्रेणी में टॉप किया है. इधर, चिराग पंड्या के आरएएस में चयन होने पर परिजनों व समाज में ख़ुशी का माहौल है.

डूंगरपुर जिले के धम्बोला निवासी चिराग पंड्या ने आरएएस परीक्षा में अंतिम रुप से  टीएसपी एक्स सर्विस मेन श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इधर, आरएएस में चयन होने पर चिराग पंड्या ने अपने पिता का आशीर्वाद लिया. वहीं पिता ने बेटे का मुंह मीठा करवाकर बेटे को बधाई दी. चिराग पूर्व मे भारतीय वायु सेना में सार्जेंट के पद पर थे. 20 साल की सेवा के बाद जून 2021 को पंड्या वायु सेना से सेवानिवृत हुये थे.

ये भी पढ़ें- ADR Report: राजस्थान में BJP ने 42 तो कांग्रेस ने 34 अपराधियों को दिया टिकट, गंभीर अपराध वाले भी बढ़े

चिराग ने सेवानिवृत होने के बाद भी लगातार  मेहनत से कई  अन्य परीक्षाओ में सफलता प्राप्त की है. जिनमें  तृतीय श्रेणी अध्यापक से लेकर वरिष्ठ अध्यापक, तथा व्याख्याता हिंदी में भी  इनका चयन हो चुका हैं. पंड्या इसका श्रेय अपने माता -पिता  एवं  स्वर्गीय दादा दादी को देते है. चिराग के पापा सेवानिवृत शिक्षक है. माता ग्रहिणी है वही भाई डॉक्टर है.

Trending news