RPSC Paper Leak Case: बाबूलाल कटारा को डूंगरपुर लाई SOG की टीम, घर पर चला सर्च अभियान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1661708

RPSC Paper Leak Case: बाबूलाल कटारा को डूंगरपुर लाई SOG की टीम, घर पर चला सर्च अभियान

Rpsc Paper Leak Case आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा को रिमांड पर लिए जाने के बाद एसओजी गुरुवार को कटारा को डूंगरपुर सुभाष नगर में उनके निवास पर लेकर आई, जहां पर एसओजी ने करीब साढ़े 7 घंटे तक उनसे पूछताछ की.

RPSC Paper Leak Case: बाबूलाल कटारा को डूंगरपुर लाई SOG की टीम, घर पर चला सर्च अभियान

Dungarpur News: आरपीएससी पेपर लीक प्रकरण में आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा को रिमांड पर लिए जाने के बाद एसओजी गुरुवार को कटारा को डूंगरपुर सुभाष नगर में उनके निवास पर लेकर आई, जहां पर एसओजी ने करीब साढ़े 7 घंटे तक उनसे पूछताछ की और घर में सर्च अभियान चलाया. सर्च में एसओजी को लाखों की नगदी और सोने के आभूषण मिले हैं हाला़ंकि एसओजी ने इसकी पुष्टि नहीं की है. 

आरपीएससी पेपर लीक प्रकरण में एसओजी की टीम गुरुवार को आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा को लेकर डूंगरपुर पहुंची. शहर के सुभाषनगर स्थित बाबूलाल कटारा के घर आए. एसओजी की चार गाड़ियों में आए अफसर बाबूलाल कटारा समेत घर के अंदर चले गए. 

यह भी पढ़ें- बाबूलाल कटारा की गिरफ्तारी के बाद किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान, मची खलबली

इसके बाद एसओजी की टीम उनके घर में अलमारियां समेत कई दस्तावेज खंगाले. वहीं, इस दौरान घर के अंदर किसी को एंट्री नहीं दी गई. एसओजी की टीम ने करीब साढ़े 7 घंटे तक बाबूलाल कटारा और उनके परिवार के लोगो की मौजूदगी में जांच और पूछताछ की. 

सर्च में मिले लाखों की नगदी और सोने के आभूषण 
सर्च में एसओजी को लाखों की नगदी और सोने के आभूषण भी मिले हैं. रात करीब साढ़े 9 बजे बाद एसओजी के अधिकारी एक-एक कर 4 बस्ते लेकर बाहर आए और गाड़ियों में रखे. माना जा रहा है कि इन बस्तों में कई महत्वपूर्ण कागजात है. 

यह भी पढ़ें- रामप्रसाद मीणा मौत मामला: 3 दिन बाद भी नहीं हुआ अंतिम संस्कार, धरने पर जमा परिवार

कार्रवाई के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई
इसमें बाबूलाल कटारा और उनके परिवार के संपत्ति के डॉक्यूमेंट ओर अन्य कागज हो सकते हैं. इसके बाद एसओजी की टीम ने बाबूलाल कटारा को घर से बाहर निकालकर सीधे गाड़ी में बैठाया और रवाना हो गए. एसओजी के अधिकारियों की ओर से भी उनके घर पर की गई कार्रवाई के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

 

Trending news