सांगवाड़ा में बोले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, कहा-व्यक्ति दृढ़ निश्चय करे तो माटी से भी अमृत निकल सकता है
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1587881

सांगवाड़ा में बोले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, कहा-व्यक्ति दृढ़ निश्चय करे तो माटी से भी अमृत निकल सकता है

डूंगरपुर जिले के भेमई गांव में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रभात ग्राम मिलन कार्यक्रम का आज समापन हो गया. कार्यक्रम के अंतिम दिन स्वामी विवेकानंद ग्राम विकास समिति ,भेमईके जरिएआयोजित ग्राम सभा को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा.मोहन भागवत ने संबोधित किया.

सांगवाड़ा में बोले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, कहा-व्यक्ति दृढ़ निश्चय करे तो माटी से भी अमृत निकल सकता है
Sangwara news: डूंगरपुर जिले के भेमई गांव में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रभात ग्राम मिलन कार्यक्रम का आज समापन हो गया. कार्यक्रम के अंतिम दिन स्वामी विवेकानंद ग्राम विकास समिति ,भेमईके जरिएआयोजित ग्राम सभा को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा.मोहन भागवत ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ग्राम विकास का कार्य सबसे पहले ग्राम वासियों की सोच से प्रारम्भ होता है. वही व्यक्ति दृढ़ निश्चय करले तो माटी से भी अमृत निकल सकता है . 
 
सभा के  प्रारंभ में "श्री मां महिला ग्राम विकास समिति" के नेतृत्व में सभी महिलाओंके जरिएस्वागत लोकगीत *"होना रूपा नी थारी हबाडों आजे भागवत जी पधारया"* गाया गया. सरसंघचालक डा.मोहन भागवत का स्वागत पगड़ी पहनाकर रमेशभाई व अर्जुन पारगी के जरिएकिया गया. इस मौके पर मोहन भागवत ने अपने संबोधन में कहा कि प्रभात गाँव वो है जहां सभी निस्वार्थ भाव से काम करते हैं, बिना किसी भेदभाव के सब कार्य होते हैं . अपने देश में प्रभात ग्राम 300 से अधिक हैं, उसमें भेमई भी है . अब इसका विस्तार आस पास के ग्रामों में भी करना है.
 
उन्होंने कहा कि मनुष्य यदि दृढ़ निश्चिच्य करे तो माटी से अमृत निकाल सकता है, कल्पवृक्ष की कथा सुनाते हुए बताया कि जैसा हम सोचते हैं वेसा सब हो जाता है , देव-दानवों के मध्य स्वर्ग तक सीढ़ी बनाने की कथा सुनाकर बताया कि बिना दूसरों को हानि पहुँचाएं ,अपना स्वार्थ छोड़कर और भेदों को मिटा कर काम करना ही ग्राम विकास है. उन्होंने कहा कि व्यक्ति गुणवान होने के साथ परिवार , गांव , जनपद व देश के काम आने से ही  जीवन सार्थक करता है घेरा वसुधा तक बढ़ाना चाहिए. अपना भेमई गांव प्रभात है इसके प्रभाव का लाभ आस-पास के गांवों को मिले. उन्होंने कहा कि गांवों में नगरों जैसी सुविधाएं मिले.
 
गांवों में आपसी संबंधों के आधार पर कार्य होता है. पूरे गांव को एक परिवार मानकर व्यवहार करना है. इस मौके पर  गिरीश भाई सचिव विवेकानंद ग्राम विकास समिति भेमई ने ग्राम सभा में प्रतिवेदन पढ़ा और सभा के अंत में आभार प्रदर्शन महेंद्रके जरिएकिया गया. सभा में चिखली खंड संघचालक अरविन्द भाई, ग्राम विकास समिति भेमई के चेतन भाई पद्मश्री मूलचंद काका वागदारी, पद्मश्री श्याम सुंदर, भारत माता मंदिर बांसवाड़ा  के रामस्वरूप महाराज, राजस्थान क्षेत्र कार्यवाह जसवंत खत्री क्षेत्र ग्राम विकास संयोजक राजावीर सहप्रांत प्रचारक मुरलीधर भी उपस्थित रहे.  ग्राम सभा का संचालन मनोज कुमार ने किया. इधर इसके बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को भेमई गांव के ग्रामीणों ने विदाई दी. वही इसके बाद मोहन भागवत सागवाडा की पंचवटी पहुंचे जहां पर उन्होंने जिला इनोवेशन व इंट्रीगेशन प्रोग्राम भी भाग लिया . 

Trending news