Sagwara: सागवाड़ा में सरपंच, मेट और कारीगरों का प्रदर्शन, सामग्री मद का भुगतान करने की रखी मांग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1374470

Sagwara: सागवाड़ा में सरपंच, मेट और कारीगरों का प्रदर्शन, सामग्री मद का भुगतान करने की रखी मांग

Sagwara: राजस्थान के डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा पंचायत समिति में कई महीनों से सामग्री मद का भुगतान नहीं होने से परेशान सरपंचों ने मेट और कारीगरों के साथ पंचायत समिति पर एक दिवसीय धरना देकर प्रदर्शन किया. 

सरपंच, मेट और कारीगरों का प्रदर्शन

Sagwara: राजस्थान के डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा पंचायत समिति में कई महीनों से सामग्री मद का भुगतान नहीं होने से परेशान सरपंचों ने मेट और कारीगरों के साथ पंचायत समिति पर एक दिवसीय धरना देकर प्रदर्शन किया. वहीं पंचायत समिति के उप प्रधान द्वारा बार-बार शिकायत करने पर आक्रोश जताया. सरपंचों ने सागवाड़ा एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन देकर सरकार से दिवाली से पहले सामग्री मद का भुगतान करने की मांग की है.

लम्बे समय से पंचायतों में सामग्री मद का भुगतान नहीं होने से परेशान सागवाड़ा पंचायत क्षेत्र के सरपंच ब्लाक अध्यक्ष कैलाश रोत के नेतृत्व में पंचायत समिति परिसर में एकत्रित हुए. इस दौरान सागवाड़ा ब्लाक के सरपंचों ने मेट और कारीगरों के साथ मिलकर आज सागवाड़ा पंचायत समिति परिसर में धरना देकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर सरपंच संघ के ब्लाक अध्यक्ष कैलाश रोत ने बताया कि सागवाड़ा पंचायत समिति के उपप्रधान अपने निजी हित के लिए बार-बार झूठी शिकायत कर परेशान कर रहे है. वहीं उन्होंने सागवाड़ा के पूर्व विधायक सुरेन्द्र बामनिया पर उप प्रधान को संरक्षण देने के भी आरोप लगाए. 

यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: रेल गाड़ियों के समय में होगा परिवर्तन, 1 अक्टूबर से लागू होगी नई समय सारणी

ब्लाक अध्यक्ष कैलाश रोत ने बताया कि झूठी शिकायतों के चलते डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा पंचायत समिति की किसी भी पंचायत में सामग्री मद का भुगतान लंबे समय से नहीं हो पा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा की आगामी दिनों दीपावली का त्यौहार आ रहा है, इसमें मटेरियल का भुगतान नहीं होने से छोटे-छोटे व्यापारी और सरपंच परेशान हो रहे हैं. 

साथ ही उन्होंने बताया कि सामग्री मद का भुगतान बकाया होने से व्यापारी सरपंचों को परेशान कर रहे है. धरना-प्रदर्शन के बाद सरपंचों ने सागवाड़ा एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में सरपंचों ने दीपावली से पहले सामग्री मद का भुगतान करने की मांग की है. वहीं भुगतान नहीं होने पर सभी पंचायतों में ताला-बंदी करने और सरकार की योजनाओं का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी है.

Reporter: Akhilesh Sharma

खबरें और भी हैं...

Rajasthan Weather Update : जाते-जाते मानसून इन जिलों को करेगा गीला, सर्दी से पहले थोड़ी गर्मी के लिए हो जाए तैयार

जयपुर के हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, जल्द संचालित होंगी नई अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें

कौन हैं जस्टिस पंकज मित्तल, जो होंगे राजस्थान हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश

क्या अशोक गहलोत या सचिन पायलट में से एक करेगा केंद्र की राजनीति का रुख और दूसरा संभालेगा प्रदेश की कमान, कल हो सकता है फैसला, लेटेस्ट अपडेट

Trending news