Trending Photos
Dungarpur: डूंगरपुर के कलेक्ट्रेट के आईटी केंद्र में जिला कलेक्टर की विशेष जन सुनवाई आयोजित की गई. विशेष जन सुनवाई कार्यवाहक कलेक्टर व एडीएम हेमेन्द्र नागर की अध्यक्षता एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपेन्द्र सिंह राठौड़ की मौजूदगी में, वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्ट्रेट स्थित आईटी केंद्र में आयोजित हुई. जनसुनवाई में 40 प्रकरण प्राप्त हुए, जिस पर कार्यवाहक कलेक्टर नागर ने तत्काल ही संबंधित अधिकारी से ऑनलाईन बात कर उसके निष्पादन के निर्देश दिये हैं. उन्होंने मौके पर आये प्रकरण को जिला स्तरीय अधिकारी को भी जानकारी देकर उसके समस्या के समाधान करने के निर्देश प्रदान किये हैं.
जनसुनवाई में सीमलवाड़ा, डूंगरपुर शहर, आसपुर, गलियाकोट, बिछीवाड़ा, सागवाड़ा, झौंथरी, दोवड़ा, देवल एवं गामड़ी देवल के प्रकरण प्राप्त हुए, जिसमें अधिकांश, अतिक्रमण, भूमि आवंटन, गलत पट्टे जारी करने, नल कनेक्शन, निविदा एवं अनियमितता को लेकर प्रार्थना पत्र शामिल हैं. कार्यवाहक कलेक्टर ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को प्रकरणों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए, जनसुनवाई में सभी विभागों के जिला स्तरीय व ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें. इस दौरान कार्यवाहक कलेक्टर हेमेन्द्र नागर ने आईटी केंद्र में जनसुनवाई के साथ वीसी के जरिये भी ब्लाक स्तर की जनसुनवाई की. वहीं पूर्व जनसुनवाई में आये प्रकरणों को विभागों द्वारा सम्पर्क पोर्टल में दर्ज नहीं किये जाने पर नाराजगी जताई और प्रकरणों को पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए.
Reporter- Akhilesh Sharma
यह भी पढ़ें - अलवर सांसद बाबा बालकनाथ ने CM गहलोत पर साधा निशाना, कहा- गांधी परिवार को छोड़ें और जनता का विकास करें
अपने जिले की खबरों को जानने के लिए यहां क्लिक करें