घटिया निर्माण के खिलाफ युवक को आवाज उठाना पड़ा भारी, सरपंच पति ने जान लेने की दी धमकी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1219471

घटिया निर्माण के खिलाफ युवक को आवाज उठाना पड़ा भारी, सरपंच पति ने जान लेने की दी धमकी

 जिले की डूंगरपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत माथुगामडा पाल में चेकडैम निर्माण कार्य में घटिया निर्माण के खिलाफ एक युवक ने आवाज उठाई तो बदले में सरपंच पति से जान से मारने की धमकी मिली है.

घटिया निर्माण के खिलाफ युवक को आवाज उठाना पड़ा भारी, सरपंच पति ने जान लेने की दी धमकी

 डूंगरपुर: जिले की डूंगरपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत माथुगामडा पाल में चेकडैम निर्माण कार्य में घटिया निर्माण के खिलाफ एक युवक ने आवाज उठाई तो बदले में सरपंच पति से जान से मारने की धमकी मिली है. पीड़ित युवक ने अपने पिता के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर एसपी को सरपंच पति के खिलाफ परिवाद सौपकर कार्रवाई की मांग की है.

जिले की ग्राम पंचायत माथुगामडा पाल निवासी राजेन्द्र ने बताया की माथूगामडा पाल में इन दिनों वार्ड दस के माताजी तालाब के कैचमेंट में पंचायत की ओर से चेक डैम का काम चल रहा है. मौके पर पंचायत द्वारा माइंस के सॉफ स्टोन किस्म के कच्चे पत्थर का उपयोग कर सीधे ही सीमेंट पोता जा रहा है। जिस पर राजेन्द्र ने घटिया काम का एक वीडियो बनाया और वीडियो बनाने के बाद राजेन्द्र कटारा ने सोश्यल मीडिया पर वायरल कर दिया था . सोश्यल मिडिया पर घटिया निर्माण का वीडियो वायरल होने के बाद सरपंच पति बाबूलाल बौखला गया.

घटिया निर्माण के वीडियो के वायरल होने के बाद बौखलाया सरपंच पति बाबूलाल कार्यस्थल पर पहुंचा जहा पर सरपंच पति बाबूलाल ने कार्यस्थल पर कार्य कर रहे राजेंद्र के पिता कचरा कटारा को धमकाया, जिसमें उसने कचरा को अपने बेटे को समझाने और नहीं समझाने पर उसे ठिकाने लगाने की धमकी दी थी. इधर धमकी मिलने के बाद राजेन्द्र अपने पिता कचरा कटारा के साथ एसपी ऑफिस पहुंचे . जहा पर उन्होंने एसपी को परिवाद दिया . परिवाद में पीड़ित राजेन्द्र व उसके पिता ने सरपंच पति पर कार्रवाई करने व जानमाल की सुरक्षा की मांग की है.  इधर शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

Reporter-Akhilesh Sharma

Trending news