अपने ही नाम का सिंदूर भरकर, यहां हनीमून की तैयारी में हैं क्षमा बिंदू
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1210745

अपने ही नाम का सिंदूर भरकर, यहां हनीमून की तैयारी में हैं क्षमा बिंदू

करण जौहर की फिल्म का फेमस करेक्टर पू  आपको याद होगा. ये एक ऐसी महिला का कैरेक्टर था जो खुद से ही प्यार करती थी और कहती थी कि मैं अपने आप की फ़ेवरेट हूं.

अपने ही नाम का सिंदूर भरकर, यहां हनीमून की तैयारी में हैं क्षमा बिंदू

Sologamy : करण जौहर की फिल्म का फेमस करेक्टर पू  आपको याद होगा. ये एक ऐसी महिला का कैरेक्टर था जो खुद से ही प्यार करती थी और कहती थी कि मैं अपने आप की फ़ेवरेट हूं. वैसे खुद से प्यार करना गलत नहीं है, लेकिन सिर्फ खुद से प्यार करना और फिर महज दिखावे के लिए खुद से ही शादी कर लेना ये समझ से परे हैं.

हालांकि शादी करना या नहीं करना आपका निजी मामला हो सकता है, लेकिन इसका महिमामंडन करना औचित्य से परे हैं. खैर खुद से शादी करने का एलान करने वाली गुजरात की क्षमा बिंदु फिर एक बार चर्चा में हैं. क्षमा बिंदु अब मंदिर में शादी नहीं करेंगी. ऐसा उनकी शादी के एलान के बाद से हो रहे विरोध के चलते लिया गया फैसला है.

द वीक की रिपोर्ट के मुताबिक वडोदरा बीजेपी के उपाध्यक्ष और शहर की पूर्व डिप्टी मेयर सुनीता शुक्ला ने क्षमा बिंदु की शादी का विरोध किया है. उनका कहना है कि वे हिंदू मंदिर में ऐसी शादी नहीं होने दी जाएगी. उनका दावा है कि ऐसी शादियों के चलते हिंदुओं की आबादी कम होगी. सुनीता शुक्ला के विरोध के बाद अब क्षमा ने मंदिर में शादी नहीं करने का फैसला लिया है.

क्या है सोलोगैमी और कहां हुई शुरुआत
सोलोगैमी की शुरुआत अमेरिका में 1993 में लिंडा बारकर नाम की महिला ने खुद से शादी करके की थी. उस शादी में 75 मेहमान मौजूद रहे थे. इसके बाद अन्य पश्चिमी देशों में भी सोलोगैमी का ट्रेंड चल पड़ा. अब भारत में भी सोलोगैमी चर्चा का विषय है.

क्या होती है सोलोगैमी शादी
सोलोगैमी शादियों का चलन भारत में अभी तक नहीं है लेकिन वडोदरा की क्षमा बिंदु का मामला देश में पहला आया है.  सोलोगैमी मैरिज में बस दूल्हा और बाराती नहीं होते बाकी पूरी शादी पारंपरिक समारोह की तरह होती हैं. लड़की खुद से या लड़का खुद से ही शादी करते हैं.

क्षमा बिंदु ने कर ली है हनीमून की तैयारी
क्षमा के मुताबिक वो कभी शादी नहीं करना चाहती थी. लेकिन दुल्हन बनना उनका सपना है. इसलिए उन्होंने खुद से शादी का फैसला किया. क्षमा बिंदु ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला होंगी. खास बात ये है कि क्षमा फेरे लेने तक सभी रस्मे निभाएंगी,अपने ही नाम का सिंदूर भरेंगी और गोवा में खुद के साथ ही हनीमून भी करेंगी. शादी के दौरान क्षमा बिंदु 5 कसमें भी लेंगी जो खुद उन्होने ही लिखी है. 

बहरहाल 11 जून को होने वाली इस शादी को लेकर चर्चा का दौर जारी है. गूगल पर क्षमा बिंदु को सर्च किया जा रहा है. इस्टाग्राम पर फोटोस खंगाले जा रहे है. सोलोगैमी ने क्षमा बिंदु को रातों रात स्टार बना दिया है और खूब पब्लिसिटी भी दी है. वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल क्षमा बिंदु एक प्राइवेट फर्म में काम कर रही हैं. 

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें : Horoscope 7 Jun 2022 : आज इन राशिवालों पर रहेगी हनुमानजी की कृपा, धनु और मकर राशिवालें वाणी पर रखें काबू

Trending news