Adipurush Trailor Launch: फिल्म 'आदिपुरुष' तकरीबन 700 करोड़ की लागत से बनाई गई है. इसको लेकर फिल्म के निर्देशक ओम राउत को इससे और भी ज्यादा गहरी उम्मीदें हैं. आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. फिल्म 'आदिपुरुष' में साउथ के दिग्गज एक्टर प्रभास भगवान श्री राम का किरदार, एक्ट्रेस कृति सैनन माता सीता का किरदार निभाएंगी.
Trending Photos
Adipurush Trailor Launch: साउथ सिनेमा के जाने-माने सुपरस्टार प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. लोग बड़ी ही बेसब्री से उनकी अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं. प्रभास के फैंस को उनकी इस फिल्म से बड़ी उम्मीदें हैं.
बता दें कि फिल्म 'आदिपुरुष' तकरीबन 700 करोड़ की लागत से बनाई गई है. इसको लेकर फिल्म के निर्देशक ओम राउत को इससे और भी ज्यादा गहरी उम्मीदें हैं. आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. फिल्म 'आदिपुरुष' में साउथ के दिग्गज एक्टर प्रभास भगवान श्री राम का किरदार, एक्ट्रेस कृति सैनन माता सीता का किरदार निभाएंगी.
यह भी पढ़ें- हेमा मालिनी की वजह से सुहागरात नहीं मना पाए थे शाहरुख खान, गौरी के सामने रो पड़े थे किंग खान
इस फिल्म को लेकर दर्शकों में अभी से भारी उत्साह है. कहा तो यह भी जा रहा है कि इस फिल्म का ट्रेलर टीजर की तरह ही न्यूज़ के मामले में दमदार आंकड़े बना सकता है. साथ में यह भी कहा जा रहा है कि यह फिल्म अब तक की सबसे महंगी हिंदी फिल्म साबित होने वाली है. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, फिल्म आदि पुरुष के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कृति सेनन और प्रभास के साथ-साथ टेक्निकल टीम के कुछ चुनिंदा लोग ही मौजूद रहेंगे. बता दें कि फिल्म आदि पुरुष में भगवान श्री राम के पराक्रम को वृहद स्तर पर दिखाने की कोशिश की गई है.
फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में विलेन का किरदार बॉलीवुड सुपरस्टार सैफ अली खान निभा रहे हैं. बता दें कि फिल्म के ट्रेलर के लॉन्च होते ही इसे काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें- कम कपड़ों के चलते फेमस हुईं हैं ये हीरोइनें, कई ने तो पूरा टॉप ही उतार दिया