Sidhu Moose Wala: जानिए शुभदीप सिंह सिद्धू कैसे बने सिद्धू मूसेवाला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1215838

Sidhu Moose Wala: जानिए शुभदीप सिंह सिद्धू कैसे बने सिद्धू मूसेवाला

Sidhu Moose Wala Birthday Special: सिद्धू मूसेवाला का जन्म 11 जून, 1993 को मानसा में हुआ. उनका पूरा नाम शुभदीप सिंह सिद्धू है. जब मूसेवाला ने गाना शुरू किया तो उन्होंने अपने गांव मूसा के नाम पर अपना नाम सिद्धू मूसेवाला रख लिया और इसी नाम से वह लोकप्रिय हुए.

शुभदीप सिंह सिद्धू से बने सिद्धू मूसेवाला

Sidhu Moose Wala Birthday Special: देशभर में मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला अगर आज हमारे बीच होते तो वह अपना 29वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे होते. 29 मई, 2022 को मूसेवाला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई जिसके बाद 31 मई को उनका अंतिम संस्कार किया गया.

fallback

शुभदीप सिंह सिद्धू से बने सिद्धू मूसेवाला
भले ही आज मूसेवाला इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके गाए हुए गाने आज भी हर किसी की जुबान पर है. सिद्धू मूसेवाला का जन्म 11 जून, 1993 को मानसा में हुआ. उनका पूरा नाम शुभदीप सिंह सिद्धू है. जब मूसेवाला ने गाना शुरू किया तो उन्होंने अपने गांव मूसा के नाम पर अपना नाम सिद्धू मूसेवाला रख लिया और इसी नाम से वह लोकप्रिय हुए.

यह भी पढ़ें-महिला डॉक्टर ने पार की मर्यादा की सारी हदें, अब चुकानी पड़ रही है भारी कीमत

करियर की शुरुआत
मूसेवाला ज्यादातर आक्रामक गाने गाते थे जिसकी वजह से वह यूथ के बीच काफी पॉपुलर रहे. उन्होंने जी वेगन गाने से अपने करियर की शुरुआत की थी. सॉन्ग सो हाई ने मूसेवाला को देश-विदेश में प्रचलित कर दिया और इसके बाद वह हिट पर हिट गाने देते रहे. मूसेवाला ने 295, संजू जैसे सुपरहिट गाने गाए जिसे जबरदस्त सफलता मिली.

fallback

2022 पंजाब इलेक्शन
मानसा सीट से पंजाबी सिंगर Sidhu Moose Wala ने पंजाब इलेक्शन 2022 में कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव लड़ा था. 

हत्या के आरोपियों की जांच जारी
सिद्धू मूसेवाला हत्या केस में 8 शूटरों का नाम आया है, जिसकी खोज में लगातार पुलिस लगी हुई है. वहीं आठ में से 1 शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Trending news