Viral video: 52 साल की उम्र में महिला ने किया धांसू 'छम्मक छल्लो' डांस, करीना कपूर को भी लगेगा तगड़ा झटका
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1585917

Viral video: 52 साल की उम्र में महिला ने किया धांसू 'छम्मक छल्लो' डांस, करीना कपूर को भी लगेगा तगड़ा झटका

बॉलीवुड में तमाम गाने और उनके हुक स्टेप तो हीरो हीरोइन की वजह से भी मशहूर हो जाते हैं. साल 2011 में आई फिल्म रावण का छम्मक छल्लो गाना आज ही लोगों के जहन में जिंदा है. शाहरुख खान और करीना कपूर की फिल्म का यह गाना आज लोगों को डांस करने के लिए मजबूर कर देता है. 

Viral video: 52 साल की उम्र में महिला ने किया धांसू 'छम्मक छल्लो' डांस, करीना कपूर को भी लगेगा तगड़ा झटका

Woman Dance Video: सभी जानते हैं कि बॉलीवुड में फिल्में जितनी ज्यादा अच्छी होती हैं, उतने ही ज्यादा अच्छे और यादगार उनके गाने होते हैं. कई गाने तो ऐसे होते हैं, जिनको भूलना मुश्किल हो जाता है. वहीं कई गानों के हुक तो मानो लोगों के दिलों में बस जाते हैं. कहीं गलती से अगर वह म्यूजिक दोबारा बज जाए तो उन गानों पर लोग बिना पैर थिरकाए नहीं रह पाते हैं.

बॉलीवुड में तमाम गाने और उनके हुक स्टेप तो हीरो हीरोइन की वजह से भी मशहूर हो जाते हैं. साल 2011 में आई फिल्म रावण का छम्मक छल्लो गाना आज ही लोगों के जहन में जिंदा है. शाहरुख खान और करीना कपूर की फिल्म का यह गाना आज लोगों को डांस करने के लिए मजबूर कर देता है. 

यह भी पढे़ं- Holashtak 2023: इस बार 8 नहीं, 9 दिन का रहेगा होलाष्टक, शुभ कार्य पूर्णतया रहेंगे वर्जित

इस गाने में करीना कपूर ने लाल साड़ी में जो कतई जहर डांस किया था, वह लोगों की नजरों में बसा हुआ है. करीना कपूर का गाना तो आपको याद होगा लेकिन आज का जो वायरल वीडियो है, उसमें 52 साल की महिला ने इसी गाने पर दमदार डांस किया है. उनके डांस को देखकर आप करीना कपूर के डांस को देख भूल जाएंगे.

 
 
 
 

A post shared by Neeru Saini (@neerusaini__)

52 साल की महिला का छम्मक छल्लो गाने पर डांस सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. डांस कर रही महिला का नाम नीरू सैनी है. उन्होंने इस गाने पर लाल रंग की साड़ी में डांस करके इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. नीरू सैनी ने जिस तरीके से स्टेप्स दिखाए हैं, वह सोशल मीडिया से जुड़े लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. खास बात तो यह कि नहीं अपने पोस्ट में अपनी उम्र बताती हैं. उनका यह कहना है कि शानदार डांस उन्होंने 52 साल की उम्र में किया है. सैनी का डांस को काफी पसंद आ रहा है. लोग इस गाने पर उनके डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Trending news