Video: गुस्साए गजराज ने ऐसा निकाला गुस्सा, बीच सड़क पर हंगामा होते देख सहम गए लोग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1572347

Video: गुस्साए गजराज ने ऐसा निकाला गुस्सा, बीच सड़क पर हंगामा होते देख सहम गए लोग

Elephant Attack Video: हाथी का इस तरह का अचानक से गुस्सा देखकर देखने वालों की धड़कन रुक जाएंगी. हाथी इस कदर बौखला जाता है कि वह गाड़ी को लगातार पीछे धकेल ते हुए गड्ढे में ही गिरा देता है. 

Video: गुस्साए गजराज ने ऐसा निकाला गुस्सा, बीच सड़क पर हंगामा होते देख सहम गए लोग

Elephant Attack Video: हाथी के बारे में कहा जाता है कि वह बेहद ही मदमस्त और मस्त मौला जानवर होता है. सोशल मीडिया पर हाथी से जुड़े कई तरह के वीडियोज वायरल होते रहते हैं. इन वीडियोज में से कुछ में तो गजराज का गुस्सा नजर आता है तो किसी में हाथी के छोटे-छोटे क्यूट से बच्चे अपनी हरकतों की वजह से नेटिजंस का दिल जीते अक्सर नजर आते हैं.

हाथियों से जुड़े तमाम तरह के वीडियो इंटरनेट पर तैरते रहते हैं. वहीं, कुछ वीडियोज देखकर लोगों की तो सांसें अटक जाती हैं. जी हां कहते हैं कि भारी भरकम जानवर हाथी गुस्सा जाए तो किसी को नहीं छोड़ता है. अक्सर लोग कहते हैं कि हाथी के रास्ते में नहीं पड़ना चाहिए नहीं तो उसके लिए बहुत परेशानी हो जाती है.

यह भी पढ़ें- दूल्हा-दुल्हन ने रिकॉर्ड किया सुहागरात का Video, गलती से दब गया शेयर बटन, सोशल मीडिया में वायरल

अक्सर आपने देखा होगा कि हाथी छोटी-छोटी चीजों के लिए भड़क जाते हैं. अगर उन्हें ना मिले तो उसके लिए पूरा आसमान सिर पर उठा लेते हैं. इसकी बानगी आप आज के वीडियो में देख सकते हैं कि जब गुस्सा आता है तो वह क्या-क्या करता है. वीडियो गुस्साए हुए हाथी का है, जो कि बीच सड़क पर हंगामा कर रहा है. वह गाड़ी पर ही हमलावर हो जाता है. बता दें कि अगर आप कमजोर दिल के हैं तो इस वीडियो को ना देखें.

यह भी पढ़ें- 5 बच्चों की मां को लेकर फरार हो गया पड़ोसी, पति थाने में रो-रोकर लगा रहा गुहार- बीवी ढूंढ दो मेरी

इंटरनेट पर वायरल हो रहा यह वीडियो आईपीएस रुपिन शर्मा ने अपने टि्वटर अकाउंट से शेयर किया है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हाथी बड़े मतवाले तरीके से सड़क पर झूमता हुआ चला जा रहा है तभी रास्ते में सड़क किनारे बालू से भरा एक टेंपो नजर आता है. उसको देखते ही न जाने क्यों हाथी बौखला जाता है और उस पर हमलावर हो जाता है.

हाथी का इस तरह का अचानक से गुस्सा देखकर देखने वालों की धड़कन रुक जाएंगी. हाथी इस कदर बौखला जाता है कि वह गाड़ी को लगातार पीछे धकेल ते हुए गड्ढे में ही गिरा देता है. हाथी जिस तरीके से उस बालू भरी टेंपो को गड्ढे में गिर आता है, उसे देखकर ऐसा लगता है कि अगर गाड़ी के अंदर कोई भी शख्स मौजूद होता तो शायद उसका बचना मुश्किल था. यह वीडियो देखकर लोगों के मन में हाथी के लिए खौफ पैदा हो गया है. वीडियो में कैप्शन दिया गया है कि तुमने मेरे इलाके में घर क्यों बनाया? वीडियो को 81 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. साथ ही नेटिजेंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि हाथी को बोलेरो चाहिए, उसे यह ट्रैक्टर पसंद नहीं आया तो किसी ने कहा हाथी मेरा साथी. एक युवक ने कमेंट करते हुए कहा कि गजराज नाराज हैं.

Trending news