Groom Welcome Video: होने वाले दामाद के सम्मान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक दूल्हे को खुद उसकी सास ने सिगरेट पिला कर उसका स्वागत किया. सिगरेट को जलाने के लिए माचिस लेकर उसके ससुर आगे आते हैं.
Trending Photos
Groom Welcome Video: यह बात तो आप जानते ही होंगे कि हमारे देश में दामादों की एक अलग ही इज्जत और मान सम्मान होता है. जिस दिन से लड़की का रिश्ता फिक्स हो जाता है, उस दिन से लड़की पक्ष के लिए उनका होने वाला दामाद की किसी देवता से कम नहीं होता है. देश में दामादों का विशेष सम्मान अलग-अलग तरीकों से किया जाता है.
कई बार अलग-अलग जगहों की रस्में देखकर आपके होश ही उड़ जाएंगे. आप हैरान रह जाएंगे कि ऐसी भी कोई रस्म होती है. ऐसी वीडियोज देखकर आपको तो अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं होगा.
यह भी पढ़ें- Rajasthan में चिंताजनक हैं भूजल दोहन के हालात, डार्क जोन में पहुंचे 295 ब्लॉक
होने वाले दामाद के सम्मान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक दूल्हे को खुद उसकी सास ने सिगरेट पिला कर उसका स्वागत किया. सिगरेट को जलाने के लिए माचिस लेकर उसके ससुर आगे आते हैं. अक्सर आपने देखा होगा कि लड़की वाले अपने बेटे के लिए ऐसा दामाद ढूंढते हैं, जो कि नशा ना करता हो लेकिन आज के वीडियो का नजारा देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी.
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि यह दूल्हा मैरिज चेयर पर बैठा हुआ है तभी एक रस्म के दौरान उसके साथ के सामने आती है और हाथों में सिगरेट लेकर दूल्हे के मुंह में लगा देती है. जब ससुर की बारी आती है तो वह खुद अपने हाथों से माचिस से सिगरेट को जला देते हैं. यह वीडियो देखकर लड़कों को काफी मजा आ रहा है. जैसे ही यह रस्म पूरी होती है, वैसे ही दामाद अपने मुंह से सिगरेट वापस कर देता है. यह रस्म कहां की है, किस राज्य की है, इसका तो कुछ भी पता नहीं है लेकिन सोशल मीडिया जुड़े तमाम लड़कों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. उनकी डिमांड है कि मुझे भी ऐसे ही सास-ससुर चाहिए. वीडियो पर लोग सोशल मीडिया पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.