नए शादीशुदा जोड़े ने शूट करवाया हनीमून का Video, सोशल मीडिया पर देख रहे करोड़ों लोग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1893717

नए शादीशुदा जोड़े ने शूट करवाया हनीमून का Video, सोशल मीडिया पर देख रहे करोड़ों लोग

Honeymoon Viral Video: कपल के हनीमून का यह वीडियो देखकर हर कोई हैरान रह जा रहा है और उनका कहना है कि नेक्स्ट वीडियो कब अपलोड हो रहा है. कई लोगों का तो यह भी कहना है कि आखिर लोग अपने ऐसे प्राइवेट वीडियो मोमेंट्स के वीडियो बनवाते क्यों हैं और फिर उन्हें पब्लिकली शेयर क्यों करते हैं? 

नए शादीशुदा जोड़े ने शूट करवाया हनीमून का Video, सोशल मीडिया पर देख रहे करोड़ों लोग

Honeymoon Viral Video: जब से सोशल मीडिया आया है तब से हर कोई अपनी जिंदगी से जुड़ी हर अपडेट दूसरों के साथ शेयर करना चाहता है. बर्थडे हो या शादी फंक्शन, ऑफिस की पार्टी हो या फिर दोस्तों के साथ घूमना फिरना... हर कोई अपने मोबाइल में कैद करता है और फिर उसे लोगों के साथ शेयर करता है. कई लोग तो पॉपुलैरिटी हासिल करने के लिए कुछ भी शेयर करने के लिए तैयार रहते हैं. सोशल मीडिया लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. लोगों के छोटे-मोटे लम्हे दूसरों के साथ शेयर किए जाते हैं लेकिन सोशल मीडिया के ज्यादा इस्तेमाल के कुछ नुकसान भी हैं, जिनके बारे में कोई भी अंदाजा नहीं लग सकता है. 

एक मोबाइल में हर इंसान की सारी प्राइवेट चीज कैद होती हैं. उसके डॉक्यूमेंट से लेकर के उसके निजी तस्वीरें और वीडियोज तक लेकिन क्या हो, जब कपल खुद ही अपने हनीमून का वीडियो शूट कर कर लोगों के साथ शेयर कर दे. आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, उसमें वायरल होने के लिए एक नए नवेली शादीशुदा जोड़े ने जो कारनामा किया है, वह देखकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. 

यह भी पढ़ें- दूल्हा-दुल्हन ने रिकॉर्ड किया सुहागरात का Video, गलती से दब गया शेयर बटन, सोशल मीडिया में वायरल

दरअसल कुछ समय पहले ही एक कपल की सुहागरात का वीडियो सोशल मीडिया पर रातों-रात वायरल हो गया था, जिसमें गलती से शेयर बटन दब जाने के कारण उनका सुहागरात का वीडियो इंटरनेट पर छा गया था हालांकि इस वीडियो में कुछ भी ऐसा वैसा नहीं था. इसके बावजूद लोगों ने काफी क्रिटिसाइज किया और कहा कि आजकल के जोड़े वायरल होने के लिए निजी फलों को भी वायरल कर देते हैं. कुछ ऐसा ही वीडियो आज का भी है, जिसमें हनीमून पर पहुंचे कपल ने अपने रोमांस का वीडियो शूट कराया और फिर उसे लोगों के साथ शेयर कर दिया है.

यह भी पढ़ें- सुहागरात पर दुल्हन ने दूल्हे को बताया ऐसा सच, सुनते ही उसने छोड़ दिया और टूट गई शादी

सरेआम रोमांटिक हुआ शादीशुदा जोड़ा
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप देखेंगे कि एक नया नवेला जोड़ा होटल में ठहरा हुआ है. वहीं अपनी नई नवेली पार्टनर को सरप्राइज देने के लिए पति होटल के स्विमिंग पूल को खूबसूरती से सजवाता है, जिस पर लड़की के लिए मैसेज भी लिखा होता है. तभी कमरे में आप देखेंगे कि लड़की की एंट्री होती है, वह जैसे ही अपने पार्टनर के पास जाती है, वह उसकी आंखों को ढक कर स्विमिंग पूल में ले जाता है. स्विमिंग पूल को फूलों से इस तरह से सजा हुआ देखकर नई नवेली दुल्हन की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है और वह तुरंत उसको थैंक यू बोलती है. इसके बाद यह कपल बेहद ही प्यार से इस सजे हुए स्विमिंग पूल में उतरने लगता है और दोनों एक दूसरे के साथ रोमांटिक हो जाते हैं. 

करोड़ों लोग देख चुके वीडियो
कपल के हनीमून का यह वीडियो देखकर हर कोई हैरान रह जा रहा है और उनका कहना है कि नेक्स्ट वीडियो कब अपलोड हो रहा है. कई लोगों का तो यह भी कहना है कि आखिर लोग अपने ऐसे प्राइवेट वीडियो मोमेंट्स के वीडियो बनवाते क्यों हैं और फिर उन्हें पब्लिकली शेयर क्यों करते हैं? बता दें कि वीडियो को करोड़ों लोग देख चुके हैं. वहीं लाखों लोग लाइक कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान भेजे जाने के नाम पर रोने लगी सीमा हैदर, सचिन मीणा के लिए गाना दर्द भरा गाना

यह भी पढ़ें- कमाल की डांसर हैं पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर, माधुरी दीक्षित के गाने पर जहर डांस वायरल

यह भी पढ़ें- Video: 'गले में लाल टाई, घर में एक चारपाई' गाने पर पाकिस्तानी सीमा हैदर का डांस वायरल, नजरें नहीं हटेंगी

यह भी पढ़ें- Video: सीमा हैदर का बड़ा बयान, 'कोई समझता क्यों नहीं? जब प्यार में देश पार कर सकती हूं तो...'

ह भी पढ़ें- इंटरव्यू देते समय सीमा हैदर संग चुम्मा-चाटी करने लगा सचिन मीणा, एंकर बोला- अरे भाई! कैमरा चालू है

Trending news