सर तन से जुदा जैसे नारे लगाने वालों की समाज में कोई जगह नहीं - चेयरमैन नसीरूद्दीन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1439589

सर तन से जुदा जैसे नारे लगाने वालों की समाज में कोई जगह नहीं - चेयरमैन नसीरूद्दीन

Hanumangarh News: सर तन से जुदा जैसे नारे लगाते हैं वो तालिबानी सोच के लोग हैं, इस समाज में ऐसे लोगों की कोई जगह नहीं है. ये बात कही अखिल भारतीय सूफी सज्जादनशीन परिषद (एआईएसएससी) के चेयरमैन हजरत सैयद नसीरूद्दीन ने. 

सर तन से जुदा जैसे नारे लगाने वालों की समाज में कोई जगह नहीं - चेयरमैन नसीरूद्दीन

Hanumangarh: सर तन से जुदा जैसे नारे लगाते हैं वो तालिबानी सोच के लोग हैं, इस समाज में ऐसे लोगों की कोई जगह नहीं है. सबसे बड़ा धर्म राष्ट्रप्रेम है. धर्म से पहले हमारा देश है. ये बात कही अखिल भारतीय सूफी सज्जादनशीन परिषद (एआईएसएससी) के चेयरमैन हजरत सैयद नसीरूद्दीन ने. हनुमानगढ़ जंक्शन के जाट भवन में आयोजित इंटरफेथ कॉन्फ्रेंस में सभी धर्म के धर्मगुरुओ के साथ सद्भावना और एकता तथा भाईचारे का मैसेज दिया.

 

वर्तमान समय में जिस तरह से देश के अंदर आपसी भाईचारा समाप्त होता जा रहा है. हिंदू मुस्लिम प्रेम खतरे में दिखाई दे रहा है, ऐसे हालातों में अखिल भारतीय सूफी सज्जादनशीन परिषद के चेयरमैन हजरत सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती पूरे देश में सभी धर्म गुरुओं के साथ कांफ्रेंस का आयोजन कर सभी धर्म के लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में हजरत सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती हनुमानगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने सभी धर्म के गुरुओं के साथ मिलकर एकता अखंडता का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि अपवाद किसी भी धर्म में हो सकता है. हमें जरूरत है कि ऐसे लोगों का बायकाट करें उनका कहना है कि जो लोग सर तन से जुदा जैसे नारे लगाते हैं वह तालिबानी सोच के लोग हैं. उनकी इस समाज में कोई जगह नहीं है.

सबसे बड़ा धर्म राष्ट्र प्रेम है धर्म से पहले हमारा देश है, हम हिंदुस्तानी हैं, बाद में हमारा धर्म अलग-अलग हो सकता है. सभी को अपना-अपना धर्म मुबारक, लेकिन देश प्रेम सभी के लिए जरूरी है और आज जिस तरह से विश्व भर में हमारे देश का नाम सबसे ऊपर है हमें भी चाहिए कि हम सब नफरती ताकतों को विराम दें और उनका बहिष्कार करें. हजरत सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती पूरे देश में कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर रहे हैं ताकि सभी धर्म के गुरु आपस में बैठकर मिलकर एक मंच साझा करते हैं और समाज में एकता भाईचारे का पैगाम दें. हनुमानगढ़ के जाट भवन में आयोजित कॉन्फ्रेंस में पूर्व सिंचाई मंत्री डॉ रामप्रताप, गोगामेडी से महंत योगी रुपनाथ, सिख समुदाय के बाबा बलकार सिंह, पंडित शास्त्री रतन लाल सहित क्षेत्र के उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने हजरत सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती को विश्वास दिलाया कि वे उनकी इस मुहिम में उनके साथ हैं.

आपसी प्रेम भाईचारा बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास करेंगे, वहीं, मीडिया से बात करते हुए सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि जो लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए धर्म का उपयोग कर रहे हैं. उन्हें ईश्वर भी माफ नहीं करेगा और इनके परिणाम भी भयावह हो सकते हैं. इसलिए धर्म को राजनीति से परे रखकर देश हित में कार्य करने चाहिए. कार्यक्रम में महंत बाल योगी रूपनाथ, बाबा बलकार सिंह, रतनलाल शास्त्री, वाहिद पाना, इरफान साहब, जुल्फकार अली, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष महंगा सिंह ढिल्लो, नफीसा खान, बाला खान, शराफत अली, अमित सहू, दीपक खाती, जगतार सिंह, वहीद पाशा सहित सर्व समाज के लोग मौजूद रहे. 

खबरें और भी हैं...

मंड्रेला पहुंची MLA दीप्ति माहेश्वरी, बोली- 2023 विधानसभा चुनाव में BJP की जीत पक्की

नागौर: खरनाल में तेजाजी के मंदिर निर्माण पर चर्चा, लोगों ने सांसद बेनीवाल से की मुलाकात

BJP का शेखावाटी पर पूरा फोकस, जानें मोदी सरकार का आगामी विधानसभा चुनाव का दांव

Trending news