Jaipur News: गुलाबी नगरी जयपुर में 15 वीं एयू जयपुर मैराथन का आज आयोजन किया गया. जयपुर मैराथन को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना करा.अगर हम स्वस्थ रहेंगे तो देश भी स्वस्थ रहेगा, देश को आगे बढ़ाने में युवाओं की बड़ी भागीदारी है.
Trending Photos
Jaipur News: गुलाबी नगरी जयपुर में 15 वीं एयू जयपुर मैराथन का आज आयोजन किया गया. जयपुर मैराथन को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने झंडी दिखाकर रवाना करा. इस अवसर पर जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा हवा महल विधायक बालमुकुंद आचार्य महापौर सौम्या गुर्जर भजन सम्राट अनूप जलोटा संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा मौजूद रहे.
देश को आगे बढ़ाने में युवाओं की बड़ी भागीदारी
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा बड़ी खुशी की बात है,15 साल से मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. मैराथन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागीयो को शुभकामनाएं बधाई देते हुए बताया यंग इंडिया फिट इंडिया और खेलो इंडिया के साथ भारत आगे बढ़ रहा है. अगर हम स्वस्थ रहेंगे तो देश भी स्वस्थ रहेगा, देश को आगे बढ़ाने में युवाओं की बड़ी भागीदारी है.
दौड़ेगा राजस्थान, जीतेगा राजस्थान!
आज प्रातः 15वीं एयू जयपुर मैराथन में 'सर्वश्रेष्ठ राजस्थान' के स्वर्णिम भविष्य के आधार स्तंभ ऊर्जावान धावकों को संबोधित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया व मैराथन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
यह देखकर अत्यंत हर्ष हुआ कि इस मैराथन में उमंग… pic.twitter.com/AbDzjs0rm1
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) February 4, 2024
सैनिकों के नाम से जाने जाते हैं
आज धीरे-धीरे हमारी संस्कृति बदल रही है, एक समय था जब सुबह हम सभी व्यायाम करते थे दौड़ते थे, लेकिन अब समय बदल रहा है, आज का युवा सुबह-सुबह सड़कों पर दौड़ता हुआ नजर आ रहा है. हमारे कुछ जिले तो ऐसे हैं जो सैनिकों के नाम से जाने जाते हैं, सेना में जाने के लिए उत्सुक रहते हैं, वह सुबह-सुबह दौड़ लगाते हैं, और स्वस्थ रहते हैं.
मैराथन ने कई रिकॉर्ड
राजस्थान वीरों की भूमि है, खेलों के प्रति हमारा रुझान हो, खेल के लिए हम हमेशा तैयार रहे, हमारी सरकार पूर्ण रूप से खेलों के प्रति समर्पित है. आने वाले दिनों कई नए आयाम देखने को मिलेंगे. हमारे प्रदेश के युवा खेलो में आगे हो इसके लिए सरकार काम कर रही है. इसके नतीजे आने वाले दिनों में देखने को मिलेंगे. मैराथन में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले धावको को पुरस्कार स्वरूप राशि भेंट की गई. इसी के साथ ही मैराथन ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम करें.
यह भी पढ़ें:फट गया महात्मा गांधी की प्रतिमा का पर्दा,प्रशासन मौन,जिम्मेदार कौन?