Rajasthan: आज सुबह होते ही राष्टपति भवन से एक बड़ी खबर आई है, आपको बता दें कि देशभर में 13 राज्यपालों की नियुक्ति की गई है. जिसमें से राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को असम का राज्य पाल नियुक्त किया गया है.
Trending Photos
Rajasthan: आज देश के 13 राज्यों के लिए राज्य पालों की नियुक्त की गई है. जिसमें से राजस्थान के भाजपा के दिग्गज नेता और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को असम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. वहीं, लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक को अरुणाचल प्रदेश का राज्यपाल, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को सिक्किम का राज्यपाल, सीपी राधाकृष्णन को झारखंड का राज्यपाल, गुलाब चंद कटारिया को असम का राज्यपाल और शिव प्रताप शुक्ला को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
#Udaipur : गुलाबचंद कटारिया बने असम के राज्यपाल
कटारिया के राज्यपाल बनने के बाद बदलेंगे मेवाड़ संभाग के राजनीतिक समीकरण
संभाग की कई विधानसभा सीटों पर पड़ेगा असर
वर्ष 2003 से लगातार उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं कटारिया @AJagnawat— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 12, 2023
#Jaipur : गुलाबचंद कटारिया होंगे असम के गवर्नर
गुलाबचंद कटारिया को बनाया असम का गवर्नर
फिलहाल राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष हैं गुलाबचंद कटारिया 8 बार के विधायक रह चुके हैं @shashimohan_s #RajasthanWithZee— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 12, 2023
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के राज्यपाल बनते ही सोशल मीडिया पर कार्यकर्ताओं ने बधाई देना शुरू कर दिया है. ट्वीटर पर भी गुलाबचंद कटारिया का नाम ट्रेंड करने लगा है. गुलाब चंद्र कटारिया के राज्यपाल बनने के बाद अब बीजेपी का नेता प्रतिपक्ष कौन होगा ये एक बड़ा सवाल है. वो कौन नाम है जो नेता प्रतिपक्ष बनने की रेश में सबसे आगे हैं.
राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष हैं गुलाबचंद कटारिया 8 बार के विधायक रह चुके हैं. कटारिया लोकसभा में भी किया है. उदयपुर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व राजस्थान में गृहमंत्री, शिक्षा, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विभागों की कमान संभाल चुके हैं.बेहद सरल स्वभाव वाले जमीन से जुड़े नेता माने जाते हैं गुलाबचंद कटारिया.