जयपुर संभाग (Jaipur News) में सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी एग्जाम देंगे.
Trending Photos
Jaipur: 26 सितंबर को प्रदेशभर में रीट परीक्षा होने जा रही है. जयपुर संभाग (Jaipur News) में सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी एग्जाम देंगे. इसको लेकर संभागीय आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने सभी जिला कलेक्टर से तैयारियों को लेकर फीडबैक लिया. यादव ने कहा कि जयपुर, दौसा, अलवर, झुंझुनू और सीकर में 1 हजार 331 परीक्षा केंद्रों पर करीब 5 लाख अभ्यर्थी एग्जाम देंगे.
यह भी पढ़े- प्रशासन की 'परीक्षा': Jaipur को 24 क्लस्टर में बांटा, ड्रोन से होगी निगरानी
जयपुर में सबसे ज्यादा अभ्यर्थियों की संख्या है. ऐसे में उसी तरीके से इंतजाम (REET Exam) भी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा हो रही है. जिसमें इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे. तो चुनौतियां भी उतनी ही प्रशासन के सामने हैं.
यह भी पढ़े- REET 2021: जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने ट्रांसपोर्टर के साथ बैठक, कही यह बात
हालांकि प्रशासन फ्री एंड फेयर परीक्षा आयोजित करवाएगा. साथ में उन्होंने कहा कि नकल रोकने के लिए पूरी तरीके से पुलिस और प्रशासन चौकसी रखेगा. यादव ने जयपुर संभाग में इंटरनेट बंदी पर कहा कि अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. क्योंकि हाई कोर्ट के दिशा निर्देश है कि बहुत जरूरी और कानून व्यवस्था को लेकर ही इंटरनेट बंद किया जा सकता है. हालांकि इसकी व्याख्या की जा रही है.