REET 2021: जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने ट्रांसपोर्टर के साथ बैठक, कही यह बात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan992417

REET 2021: जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने ट्रांसपोर्टर के साथ बैठक, कही यह बात

नेहरा ने ट्रांसपोटर्स से कहा कि 26 सितम्बर को रीट परीक्षा के दिन शहर में परीक्षार्थियों और उनके साथ आने वाले परिजनों की संख्या लगभग 4 लाख के करीब होगी. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: 26 सितंबर को होने वाली रीट (REET Exam 2021) एग्जाम को लेकर कलक्टर अंतर सिंह नेहरा (Antar Singh Nehra) ने कलक्ट्रेट सभागार में परीक्षा के दिन के यातायात साधनों की सुचारु व्यवस्था में योगदान देने के लिए शहर के ट्रांसपोर्टर के साथ बैठक की.

नेहरा ने ट्रांसपोटर्स से कहा कि 26 सितम्बर को रीट परीक्षा के दिन शहर में परीक्षार्थियों और उनके साथ आने वाले परिजनों की संख्या लगभग 4 लाख के करीब होगी. ऐसे में ट्रांसपोर्ट्स से आह्वान किया कि परीक्षा के दिन सभी सहयोग करें. आवागमन के साधनों की उपलब्धता बनाए रखे और लोगों से निर्धारित किए गए दर पर किराया ले. 

यह भी पढ़ेंः रीट परीक्षा के दिन भीड़ को देखते हुए व्यापार मंडलों ने की स्वैच्छिक बंद की घोषणा

वहीं, उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों तक आने-जाने के दौरान मनमाना किराया वसूलने वाले ऑटो रिक्शा चालकों पर कार्रवाई की जाएगी. निर्धारित किराया सूची जारी की जाएगी. आरटीओ राकेश शर्मा के अनुसार तय राशि से ज्याद किराया नहीं वसूल सकते है. इस दिन सेवा की तरह कार्य करे ताकि परीक्षा के यातायात व्यवस्था सुगम बनी रहे और अभ्यर्थियों को आने-जाने में किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े. 

शहर के ट्रांसपोटर्स ने जिला प्रशासन को यातायात व्यवस्था में पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया. ट्रांसपोटर्स ने कलक्टर का आभार भी जताया कि उन्होंने ट्रांसपोटर्स को बुलाकर व्यवस्था में सहयोग के लिए वार्ता की है. ट्रांसपोटर्स ने निर्धारित दर पर ही किराया लेने का आश्वासन दिया.

Trending news