Trending Photos
Jaipur : जयपुर में देवउठनी एकादशी पर जयसिंहपुरा खोर में माली (सैनी) समाज का 12 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न हुआ. माली (सैनी) समाज विकास सेवा समिति की ओर से सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ. जयसिंहपुरा खोर स्थित राजकीय विद्यालय परिसर में विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ. जलदाय मंत्री डॉ महेश जोशी ने सामूहिक विवाह सम्मेलन में पहुंचकर वर वधू को आशीर्वाद दिया. जयसिंहपुरा खोर के सुपर बाजार से बारात सजकर ढोल बाजों के साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जयसिंहपुरा खोर पहुंची.
बारात में 22 घोड़ियों पर बैठकर जब दूल्हें एक साथ ढोल बाजों के साथ बाजार से होते हुए निकले तो यह नजारा देखने लायक था. वहीं माली सैनी समाज विकास सेवा समिति की ओर से बारात का स्वागत किया गया. माली समाज के विवाह सम्मेलन में 22 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. पंडित ने वैदिक मंत्रोच्चार और विधिवत पूजा-अर्चना कर अग्नि के समक्ष सभी जोड़ों के फेरे करवाए. सम्मेलन में हजारो की संख्या में समाज के लोगो सहित कई जनप्रतिनिधि गणमान्य लोगों ने शिरकत की. सम्मेलन में आए सभी लोगों ने वर वधू को आशीर्वाद दिया.
माली सैनी समाज विकास सेवा समिति के अध्यक्ष गणेश सैनी ने बताया कि माली सैनी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में गरीब परिवारों के बच्चे बच्चियों के विवाह करवाए जाते हैं. जो की शादी विवाह का खर्च उठाने में भी असमर्थ है. इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर वधू को जरूरी सामान सहित उपहार भी भेंट किए गए हैं. इस तरह के सामूहिक विवाह सम्मेलनों से समाज की कुप्रथा दहेज प्रथा जैसे कई फिजूल खर्चो पर लगाम लगती है.