Jaipur: कोरोना गाइडलाइन के साथ श्री शिर्डी साईं बाबा मंदिर में 34 वां पाटोत्सव आयोजित
Advertisement

Jaipur: कोरोना गाइडलाइन के साथ श्री शिर्डी साईं बाबा मंदिर में 34 वां पाटोत्सव आयोजित

श्री शिर्डी साईं बाबा मंदिर में 34 वां पाटोत्सव का आयोजन किया गया.

श्री शिर्डी साईं बाबा मंदिर में 34 वां पाटोत्सव

Jaipur: राजस्थान के जयपुर जिला के रेनवाल के गढ़ बाजार स्थित श्री शिर्डी साईं बाबा मंदिर में 34 वां पाटोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सुबह मंदिर परिसर में विद्वान पंडित रामअवतार शर्मा के सानिध्य में साईं बाबा का वैदिक मंत्रोचार के साथ अभिषेक किया गया. 

कार्यक्रम के दौरान साईं बाबा की मनोरम झांकी सजाकर महाआरती का आयोजन हुआ. इस अवसर पर साईं बाबा को प्रसादी का भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान मंदिर कमेटी के कैलाश बिडसर और रमेश बिडसर सहित अन्य लोगों ने साईं बाबा का अभिषेक कर मनोतियां मांगी. कार्यक्रम के दौरान साईं बाबा की मनोरम झांकी भी सजाई गई. 

यह भी पढ़ें:- इस साल गहलोत सरकार अलग से पेश करेगी कृषि बजट, कैबिनेट की बैठक में होगी चर्चा

यह लोग उपस्थित रहें
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष अमित ओसवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष महेंद्र दाधीच, राम अवतार शर्मा, मूल शंकर पारीक, विष्णु व्यास, आनंदी लाल कुमावत, अनिल कुमावत, महेश प्रजापत ,गजानंद कुमावत, कमला बिडसर सोनू , कैलाश चंद मीणा, हाजी सलीम खान, नायब तहसीलदार भीवाराम वर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे. कोरोना गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखते हुए साईं बाबा का 34 वां पाटोत्सव मनाया गया. पंडित ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ साईं बाबा का अभिषेक किया और इसके बाद श्रद्धालुओं को पंगत प्रसादी वितरण की गई.

Reporter: Amit Yadav

Trending news