1 सप्ताह में दूसरी बार बड़े स्तर पर आरएएस के तबादले किए गए हैं. इससे पहले 283 आरएएस के तबादले किए गए थे.
Trending Photos
Jaipur: मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet expansion) की चर्चाओं के बीच एक बार फिर बड़े स्तर पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा (Rajasthan Administrative Service) के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: मंत्रिमंडल विस्तार से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 283 RAS के तबादले
देर रात कार्मिक विभाग ने 38 आरएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. 1 सप्ताह में दूसरी बार बड़े स्तर पर आरएएस के तबादले किए गए हैं. इससे पहले 283 आरएएस के तबादले किए गए थे. इसके अलावा आईपीएस आईएएस आईएएस के तबादले किए गए थे.
यह भी पढ़ें- RAS और IAS के बाद अब 13 IFS अधिकारियों के तबादले, 5 को मिला अतिरिक्त चार्ज
एक बार फिर RAS के बड़े स्तर पर तबादले
38 RAS का तबादला
एक APO RAS को दी गई पोस्टिंग
गजेंद्र सिंह राठौड़- अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अजमेर
उमेद सिंह- अतिरिक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर
नरेंद्र पाल सिंह- आयुक्त उपनिवेशन विभाग नाचना जैसलमेर
प्रह्लाद सहाय नागा- रजिस्ट्रार कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर
गोविंद सिंह राणावत- जिला रसद अधिकारी जयपुर ग्रामीण
रघुनाथ खटीक - अतिरिक्त जिला कलेक्टर भरतपुर शहर
सुभाष चंद्र शर्मा प्रथम- संपदा अधिकारी मुस्लिम वक्फ बोर्ड जयपुर
उत्तम सिंह शेखावत- मुख्य कार्यकारी अधिकारी सवाई माधोपुर
राजेश गोयल- एडीएम भीलवाड़ा
जब्बर सिंह- उप आयुक्त उपनिवेशन विभाग जैसलमेर
कुंतल विश्नोई - उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर प्रथम
राजेंद्र सिंह शेखावत प्रथम - रजिस्ट्रार भूमि अर्जन पुनर्वासन एवं पुनर व्यवस्थापन प्राधिकरण राजस्व मंडल अजमेर
अनिल कुमार - सचिव संगीत नाटक अकादमी जोधपुर
योगेश कुमार डागुर- एसडीएम मलारना डूंगर सवाई माधोपुर
छोटू लाल शर्मा- एसडीएम आनंदपुरी बांसवाड़ा
भूपेंद्र कुमार यादव- एसडीएम दूदू जयपुर
संदीप कुमार- एसडीएम आसींद भीलवाड़ा
पुष्पा हरवानी- एसडीएम दीगोद कोटा
हनुमान सिंह राठौड़- एसडीएम गढ़ी बांसवाड़ा
दौलतराम - एसडीएम जैसलमेर
अकील अहमद खान - मुख्य कार्यकारी अधिकारी वक्फ बोर्ड जयपुर
#RajasthanNews: एक बार फिर RAS के बड़ स्तर पर तबादले, DOP ने जारी किए आदेश@Bharat_Raj_123 @RajCMO #RAS @PoliceRajasthan pic.twitter.com/iioIdMLFiv
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) August 3, 2021