CM Ashok Gehlot: राज्य के प्रमुख राजनेता यानी सीएम अशोक गहलोत के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अशोभनीय,अपमानजनक और अभद्र शब्दों के लोकगीतों का प्रसारण करने पर दौसा पुलिस द्वारा एक यूटयुबर समेत 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.
Trending Photos
CM Ashok Gehlot: सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा में टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. इनमें से 2 अभियुक्तों को जयपुर आयुक्तालय पुलिस को सौंपा गया है. सवाई माधोपुर पुलिस द्वारा भी एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया है.रविवार को राज्य के प्रमुख राजनेता के खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक भाषा में टिप्पणी करते हुए लोकगीत का यूट्यूब पर प्रसारण हुआ.
इस लोकगीत को डाउनलोड कर अन्य सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. इस संबंध में जयपुर के सोडाला थाने, दौसा के नांगल राजावतान और सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा थाने में अलग अलग 3 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मुख्यालय द्वारा तुरंत कार्रवाई के लिए तीनों जिला एसपी को निर्देश दिए गए हैं.
मामले में यूट्यूबर विक्रम मीणा निवासी छारेडा जिला दौसा, विश्राम मीणा निवासी भांडारेज जिला दौसा, चरत लाल मीणा निवासी दौसा, दिलखुश मीणा (23) और विश्राम मीणा (30) निवासी झूपड़िया थाना नांगल राजावतान जिला दौसा तथा मनराज उर्फ प्रह्लाद मीणा निवासी सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया है.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जयपुर कैलाश बिश्नोई ने बताया कि सोडाला थाने में दर्ज प्रकरण में आरोपी चरत लाल मीणा निवासी दौसा को हिरासत में लिया गया है. दौसा एसपी संजीव नैन ने बताया कि यूट्यूब वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में रविवार को विश्राम मीणा निवासी भांडारेज और नांगल राजावतान निवासी दिलखुश मीणा और विश्राम मीणा को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया.
साथ ही यूट्यूबर विक्रम मीणा निवासी छारेड़ा को सोमवार को गिरफ्तार किया.सवाईमाधोपुर एसपी हर्षवर्द्धन अग्रवाला ने बताया कि चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस की टीम ने इस मामले में यूट्यूबर मनराज उर्फ प्रहलाद मीणा को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें- Barmer: लड़की के मामले को लेकर उसी नाम के दूसरे युवक का किया अपहरण,छोड़कर भागे बदमाश