Jhunjhunu: साहित्यकार स्वर्गीय टीसी प्रकाश की 90वीं जयंती
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1061959

Jhunjhunu: साहित्यकार स्वर्गीय टीसी प्रकाश की 90वीं जयंती

समारोह में विशिष्ट अतिथि बुहाना प्रधान हरिकृष्ण यादव समेत अन्य थे. समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया.

स्वर्गीय टीसी प्रकाश

Jhunjhunu: प्रदेश में शेखावाटी के महान साहित्यकार स्वर्गीय टीसी प्रकाश की 90वीं जयंती खेल मैदान शिमला में मनाई गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खेतड़ी विधायक और मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. जितेंद्र सिंह थे. 

यह भी पढ़ें - चाय पीने के लिए घर गया था टेंट मालिक, दुकान में लगी भयंकर आग

समारोह में विशिष्ट अतिथि बुहाना प्रधान हरिकृष्ण यादव समेत अन्य थे. समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. पर्यावरण के क्षेत्र में राजस्थान में पिछले 40 वर्ष से अपना डंका बजाने वाले गोपालकृष्ण शर्मा खेतड़ी, कला के क्षेत्र में मातूराम मूर्तिकार पिलानी आदि का सम्मान किया गया. स्वागत भाषण संयोजक रामानंद शर्मा ने दिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रकाश बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. उनका व्यक्तित्व एक अलग अंदाज का था. उन्होंने साहित्य के साथ-साथ समाज सेवा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनके सम्मान में मैं राज्य सरकार से बात करके शीघ्र ही किसी सम्मान की घोषणा करवाने की कोशिश करूंगा.

Reporter: Sandeep Kedia

Trending news