Rajasthan elections: राजस्थान में मतदान के दिन पास आ रहे हैं, यहां 25 नवंबर को वोटिंग है. लेकिन क्या आपको पता है, 200 विधानसभा सीटों पर उतरे प्रत्याशियों के पास क्या-क्या डिग्री है? आपके हाने वाले विधायक जी कहां तक पढ़ें हैं, इस विषय पर निर्वाचन आयोग से एक काम की खबर निकली है.
Trending Photos
Rajasthan elections: राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को वोटिंग है, बीजेपी और कांग्रेस के 400 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, ऐसे में निर्वाचन आयोग से पता चला कि प्रत्याशी कि, इंजीनियर, डॉक्टर, मैनेजमेंट, पॉलिटेक्निक, कॉमर्स, आर्ट, बायो समेत कई स्ट्रीम्स में ये कैंडिडेट्स ने अपना डिग्री डिप्लोमा किए हुए हैं.जहां एक ओर कुछ प्रत्याशी ऐसे हैं, जो डॉक्टर, इंजीनियर हैं तो कुछ कैंडिडेट्स ऐसे भी हैं कि उनके पास 9 वीं तक ही पढ़ाई है.
जबकि कुछ 10 वीं पास हैं. 9 वीं तक की शिक्षा प्राप्त करने वाले 21 कैंडिडेट्स है. जब आंकड़ों को खंगाला गया तो पता चला इस बार चुनावी मैदान में 40 प्रत्याशी ऐसे है जो एडवोकेट हैं, पांच प्रत्याशी डॉक्टर हैं, 14 प्रत्याशी इंजीनियर है. 6 प्रत्याशियों मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रखी है , 7 ऐसे प्रत्याशी है जिन्होंने ITI पॉलिटेक्निक में होटल मैनेजमेंट का डिप्लोमा कर रखा है.
इसके आलावा कुछ ने बीएड, पीएचडी, बीएएमएस की पढ़ाई की हुई है. आंकड़ों से ये पता चला कि 70 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिन्होंने Post graduate की पढ़ाई कर रखी है. वहीं, 106 प्रत्याशी ऐसे हैं, जो graduate है. 45 प्रत्याशी 12वीं पास हैं. 11 प्रत्याशियों ने B.ED, M.ED और बीपीएड की पढ़ाई की है. तीन कैंडिडेट नौंवी पास हैं. 8 कैंडिडेट ऐसे है जो आठवीं पास हैं.तीन कैंडिडेट वो है जो सातवीं पास हैं. 46 प्रत्याशी दसवीं पास हैं. 42 प्रत्याशी ऐसे है जो एडवोकेट हैं. 14 प्रत्याशियों ने इंजीनियरिंग कर रखी है.
राजस्थान विधानसभा के चुनाव में हर वर्ग और स्ट्रीम से पास आउट कैंडिडेट्स इलेक्शन लड़ रहे हैं, ऐसे में चार्टर्ड अकाउंटेंट भी चुनावी समर में शंखनाद कर रहे हैं, बता दें कि सीएम अशोक गहलोत के गढ़ जोधपुर विधानसभा सीट से अतुल पंसारी चुनाव लड़ रहे हैं, अतुल भी एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. इनकी टक्कर कांग्रेस के सीटिंग एमएलए मनीष पवार से है.
वहीं, दूसरी ओर सुरेश मोदी इस बार नीमकाथाना सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. प्रेम सिंह बाजोर की भिड़ंत यहां मोदी से है. देखना होगा कि कौन किस पर भारी रहता है. क्योंकि ईवीएम में कैद वोट सबकुछ बयां कर देंगे.
ये भी पढ़ें- PM मोदी आज जारी करेंगे PM किसान सम्मान निधि का पैसा, इन 4 करोड़ किसानों के खाते में नहीं आएगा पैसा