PM Kisan Samman Nidhi Yojana: भैया दूज के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के किसानों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. पीएम मोदी आज 8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 18,000 करोड रुपए डीबीटी के जरिए ट्रांसफर करेंगे.
Trending Photos
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: भैया दूज के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के किसानों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. पीएम मोदी आज 8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 18,000 करोड रुपए डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर यानी डीबीटी के जरिए ट्रांसफर करेंगे. हालांकि इस योजना का लाभ 4 करोड़ किसानों को नहीं मिलेगा.
दरअसल हाल ही में 11 नवंबर को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आधिकारिक एक हैंडल से जानकारी देते हुए बताया था कि पीएम किसान निधि के तहत ₹2000 का अगला लाभ 15 नवंबर को किसानों के बैंक खाते में डेबिट किया जाएगा.
आपको बता दें कि इस योजना के तहत पहले 12 करोड़ किसान रजिस्टर्ड थे, लेकिन इस बार 8 करोड़ किसानों को ही इसका लाभ मिलेगा यानी 4 करोड़ किसानों को पैसे ट्रांसफर नहीं किए जाएंगे. जांच में सरकार ने अपात्र किसानों पर लगाम कसते हुए उन्हें इस योजना से बाहर कर दिया है.
1. पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाए
2. होम पेज पर फार्मर कॉर्नर चुने
3. इस स्टेप के बाद लाभार्थी स्टेटस पर क्लिक करें
4.इसके बाद ड्रॉप डाउन मेनू में राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक या गांव का चयन कर सकते हैं
5. इसके बाद स्टेटस जानने के लिए गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें
गौरतलब है कि पीएम किसान योजना के तहत किसानों को सालाना ₹6000 नगद दिए जाते हैं. जो कि ₹2000 की तीन किस्तों में ट्रांसफर किए जाते हैं. यह केंद्र सरकार की योजना है, जो कि पूरे भारत में किसान परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है.
यह भी पढ़ें-
कांग्रेस के 7 वादों पर BJP प्रत्याशी गोपाल शर्मा का प्रहार, दिया यह बड़ा बयान
राजेंद्र गुढ़ा ने खोले लाल डायरी के पन्ने, कहा—कल CM आ रहे है उदयपुरवाटी, वेलकम कर रहा हूं