Rajasthan News: अमलगमेटेड फण्ड फॉर द बेनिफिट ऑफ एक्स-सर्विसमेन की 33 वीं बैठक गुरुवार को राज्यपाल कलराज मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस दौरान राज्यपाल ने पूर्व सैनिकों की कन्या के विवाह हेतु अतिरिक्त सहायता राशि देने को मंजुरी दी.
Trending Photos
Jaipur News: राज्यपाल कलराज मिश्र ने सिपाही से हवलदार रैंक की पूर्व सैनिकों की विधवाओं को उनकी दो पुत्रियों के विवाह हेतु केंद्र सरकार की ओर से दी जाने वाली सहायता राशि के अतिरिक्त 25 हजार रुपए अमलगमेटेड फंड से दिए जाने की मंजूरी दी है. राज्यपाल कलराज मिश्र की अध्यक्षता में गुरुवार को ही अमलगमेटेड फण्ड फॉर द बेनिफिट ऑफ एक्स-सर्विसमेन की 33 वीं बैठक भी राजभवन में आयोजित की गई. बैठक में राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि अमलगमेटेड फण्ड का समुचित उपयोग पूर्व सैनिक कल्याण के लिए अधिकाधिक किया जाए. उन्होंने कहा कि नियमों के कारण कहीं बाधा आ रही है, तो संशोधन की कार्यवाही कर सैनिक कल्याण कार्यों को गति दी जाए.
सैनिकों की सुविधा के लिए कई विषयों पर हुई चर्चा
इस दौरान सैनिक विश्राम गृहों की अग्रिम राशि में वृद्धि, सैनिक विश्राम गृहों के नियमित कार्मिकों को सातवें वेतनमान के परिलाभ देने, सशस्त्र सेना झंडा दिवस की राशि में और बढ़ोतरी किए जाने, पूर्व सैनिकों की सुविधा के लिए प्रदत्त विभिन्न आवश्यक व्यय आदि के संबंध में कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई. बैठक में अमलगमेटेड फण्ड के वास्तविक आय व्यय लेखा और अनुमानित आय व्यय लेखा का अनुमोदन किया गया.
रिपोर्टर- शशि शर्मा
पढ़ें जयपुर की एक और अहम खबर
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर की अध्यक्षता में शासन सचिवालय में कैबिनेट कमेटी की बैठक हुई. पूर्ववर्ती सरकार के अंतिम 6 माह में हुए कार्यो के रिव्यु के लिए बनाई गई इस कमेटी ने कुल 35 प्रकार के इश्यूज पर चर्चा की. इस दौरान संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजुद रहे. बैठक को लेकर मंत्री खींवसर ने कहा कि रिव्यु किया जा रहा है, जहां कहीं पैसे का मिसयूज हुआ है, उसे टेकअप किया जा रहा है. आगामी वीक में दो पारियों में दो बैठकें होंगी, जिसमें यूडीएच जैसे बड़े विभाग में शामिल है.
ये भी पढ़ें- आलू बेचने जा रहे दो भाई हुए सड़क दुर्घटना के शिकार, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर