मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद अब राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री लाल चंद कटारिया ने भी राहुल गांधी से कांग्रेस पार्टी की कमान संभालने का आग्रह किया है.
Trending Photos
Jaipur: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद अब राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री लाल चंद कटारिया ने भी राहुल गांधी से कांग्रेस पार्टी की कमान संभालने का आग्रह किया है. लालचंद कटारिया ने कहा कि देश की भावना है कि राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहिए. हमारे बड़े नेताओं और युवाओं ने भी राहुल गांधी से अध्यक्ष बनने का आग्रह किया है. फैसला राहुल गांधी को करना है लेकिन सभी की भावना यही है कि राहुल गांधी पार्टी की कमान संभाले.
कटारिया ने सितंबर को दिल्ली में होने वाली राष्ट्रव्यापी रैली में राजस्थान की अधिक से अधिक भागीदारी रहेगी. साथ ही उन्होंने संगठन के निष्क्रिय होने के सवाल को खारिज करते हुए कहा कि संगठन बनाने की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही जिला और ब्लॉक लेवल की घोषणा होने वाली है लेकिन इससे रैली पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.
यह भी पढ़ें - टोंक में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, घरों में भरा पानी, सड़कें बनी दरिया
इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कह चुके हैं कि राहुल गांधी को पार्टी के अध्यक्ष पद की कमान संभालनी चाहिए. राहुल गांधी ही पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए सबसे योग्य नेता है. अगर वे अध्यक्ष नहीं बनेंगे तो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में निराशा का भाव आ जाएगा और कांग्रेस के कार्यकर्ता घर बैठ जाएंगे.
जयपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
माही बांध में पानी की आवक जारी, 16 गेट बांध के खुले, प्रशासन ने अलर्ट किया जारी
Shukra Grah Gochar 2022 : 31 अगस्त को राशि बदल रहे शुक्र, इन तीन राशियों को कर देंगे मालामाल