इस 3 इंच के कीड़े की बढ़ती तादाद से है इंसान को खतरा, खौफनाक मौत के साये में दुनिया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1345424

इस 3 इंच के कीड़े की बढ़ती तादाद से है इंसान को खतरा, खौफनाक मौत के साये में दुनिया

 Flatworm सिर्फ 3 सेंटीमीटर के  होते है, लेकिन ये करीब 3 फीट तक बढ़ सकते हैं. आश्चर्य की बात यह है कि  इसके पैदा होने की भी रफ्तार काफी तेज है.

इस 3 इंच के कीड़े की बढ़ती तादाद से है इंसान को खतरा, खौफनाक मौत के साये में दुनिया

Jaipur: कोरोना महामारी से अभी इंसान उभर ही रहा है कि, एक और विनाशकारी जीव  ने दुनिया को हिला के रख दिया है. बताया जा रहा है कि यह जीव देखने में तो बेहद छोटा है पर दुनिया को पल भर में तबाह कर सकता है. इस जीव का नाम है फ्लैटवर्म जिसके लिए चेतावनी जारी की गई है कि, आंशका है कि यह छोटा जीव  दुनिया में  भारी तबाही मचा सकता है.

यह भी पढ़ेंः जेम्स वेब से दिखा फैंटम गैलेक्सी का 'दिल', वैज्ञानिकों को मिली अहम जानकारी

जानकारी के मुताबिक कीड़ों की दो नई प्रजातियों का पता चला है, जो अभी जंगलों और बगीचों में पाए जा रहे हैं. अगर इसका जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो ये इंसानों के घरों और किचन में पहुंच सकते हैं. और काफी तबाही मचा सकते है. 

 3 फीट तक बढ़ सकते है

 वैज्ञानिकों के मुताबिक यह फ्लैटवर्म सिर्फ 3 सेंटीमीटर के  होते है, लेकिन ये करीब 3 फीट तक बढ़ सकते हैं. आश्चर्य की बात यह है कि  इसके पैदा होने की भी रफ्तार काफी तेज है. जब वैज्ञानिकों को इन कीड़ों के बारे में पता चला तो उसके कुछ दिनों के अंदर  ही वह दुनिया के तीन अन्य देशों में पहुंच गए थे.

पौधों के जरिए जा रहे दूसरे देश The Sun की रिपोर्ट के मुताबिक फ्लैटवर्म ब्रिटेन के बगीजों में मिले हैं, लेकिन फ्रांस, इटली और अफ्रीका में भी इसे देखा गया है. सबसे चिंताजनक बात ये है कि दुनिया में बड़े पैमाने पर पौधों का निर्यात होता है. ऐसे में ये आसानी से कई देशों में फैल सकते हैं.अभी तक इसकी 10 प्रजातियां एशिया से दुनियाभर में फैली हैं. इसका जरिए सिर्फ पौधों का आयात-निर्यात है

 वैज्ञानिकों ने गहन जांच के दौरान यह पता चला है कि यह अत्यंत गर्मी के साथ बढ़ रहे है. जैसे-जैसे धरती गर्म हो रही, वैसे-वैसे हजारों फ्लैटवर्म बाहर आ रहे हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में ये समस्या ज्यादा बढ़ सकती है. फिलहाल वैज्ञानिक इस समस्या का समाधान खोजने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः पानी पर रहने वाले मेंढक मिले पेड़ों पर, वैज्ञानिक हैरान, कहीं इंसानों के लिए नई मुसीबत तो नहीं

Trending news