संयम लोढ़ा के बाद CM के इस सलाहकार ने की 'गुलामी' बयान की तरफदारी, कहा- सोनिया मां समान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1131967

संयम लोढ़ा के बाद CM के इस सलाहकार ने की 'गुलामी' बयान की तरफदारी, कहा- सोनिया मां समान

एक सवाल का जवाब देते हुए नागर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और सोनिया मां समान हैं. किसी को इज्जत देना रेस्पेक्ट देना, उनका आदर करना गुलामी नहीं है.

संयम लोढ़ा के बाद CM के इस सलाहकार ने की 'गुलामी' बयान की तरफदारी, कहा- सोनिया मां समान

Jaipur: मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा की ओर से विधानसभा में खुद को गांधी परिवार का गुलाम बताए जाने के सवाल पर अब मुख्यमंत्री के दूसरे सलाहकार बाबूलाल नागर भी गुलाम मानसिकता की तरफदारी करते नजर आए.

एक सवाल का जवाब देते हुए नागर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और सोनिया मां समान हैं. किसी को इज्जत देना रेस्पेक्ट देना, उनका आदर करना गुलामी नहीं है.

यह भी पढ़ें- अपने इस बयान से एक बार फिर CM Gehlot ने जीता किसानों का दिल, सबने जताया आभार

 

नागर ने कहा कि मैं गांधी परिवार पर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता हूं, जब गांधी परिवार का नाम आता है, इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी, राजीव गांधी का जब नाम आता है, मुझे ही नहीं, सभी को गर्व होता है. उन्होंने देश की अखंडता के लिए प्राणों की आहुति दे दी. आज तक एक भी ऐसा नेता पैदा नहीं हुआ, जो अपनी इच्छा से प्रधानमंत्री जैसे पद को ठुकरा दे.

रिस्पेक्ट देना, इसको गुलामी नहीं कहते
किसी की इज्जत करना, किसी को रिस्पेक्ट देना, इसको गुलामी नहीं कहते, हम श्रद्धा से इज्जत से उनका सम्मान करते हैं. सोनिया गांधी गरीबों की मसीहा है. कांग्रेस मेरी मां है. कुछ लोगों ने मुझे षड्यंत्र से दूर किया. आप मुझे इतना आशीर्वाद दो, मैं तत्काल मेरी मां से मिल जाऊं और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार दोबारा बनवाओ. मैं ही नहीं, सभी कांग्रेस जनों के लिए सोनिया गांधी, कांग्रेस पार्टी मां के समान है. गांधी परिवार मां, संरक्षक, गार्जियन और सोनिया गांधी सभी की आदर की पात्र हैं.

 

Trending news