जयपुर समेत प्रदेश के प्रमुख एयरपोर्ट पर रौनक लौट आई है, जिससे यात्रीभार और उड़ाने दोनों कोरोना काल से पूर्व की स्थिति में लौट रहे हैं.
Trending Photos
Jaipur: कोरोना संक्रमण के दम तोड़ते ही हवाई यातायात (Air traffic) ने रफ्तार पकड़ ली है. कारण है कि संक्रमण के भय से लोग पहले हवाई सफर करने से कतरा रहे थे, अब लोग हवाई सफर कर रहे हैं. यहीं वजह कि जयपुर समेत प्रदेश के प्रमुख एयरपोर्ट पर रौनक लौट आई है, जिससे यात्रीभार और उड़ाने दोनों कोरोना काल से पूर्व की स्थिति में लौट रहे है.
दरअसल, कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान हवाई यातायात भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. दूसरी लहर में ज्यादा असर पड़ा. जुलाई महीने से कोरोना संक्रमण काबू में आने के बाद लोग सफर करने लगे, जिससे फिर से एयरपोर्ट (Airport) पर रौनक लौटने लगी. धीरे-धीरे यात्रीभार में बढ़ोतरी होने से एयरलाइंस कंपनियों (Airlines companies) ने नई उड़ाने शुरू करने में रूचि दिखाई. हाल हीं में लागू विंटर शेड्यूल (Winter Schedule) में इसका असर दिख रहा है.
यह भी पढ़ें- IAS टीना डाबी मना रहीं 28वां जन्मदिन, पढ़िए फॉलोअर्स के मजेदार कमेंट्स
प्रदेश के सबसे बड़े एयरपोर्ट जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) में 71 विमानों का शिड्यूल जारी हुआ, जिसमें चार अंतरराष्ट्रीय विमान (International aircraft) भी शामिल है. खास बात है कि यह संख्या कोरोना काल से पहले के शेड्यूल से ज्यादा है. उस वक्त यहां 61 विमानों का संचालन हो रहा था. इतना ही नहीं, भुवनेश्वर, बागडोरा, जबलपुर और भावनगर भी इससे जुड़ गए है. ऐसी स्थिति प्रदेश के अन्य एयरपोर्ट पर देखने को मिल रही है. इससे पर्यटन और रोजगार (Tourism and employment) को भी पंख लगेंगे. हालांकि बीकानेर एयरपोर्ट (Bikaner Airport) पर हवाई यातायात कमजोर साबित हो रहा है.
उदयपुर एयरपोर्ट
इन दिनों यहां 8 शहरों के लिए 26 उड़ाने संचालित हो रही है. कोरोना काल से पहले भी 11 शहरों के लिए इतनी ही उड़ाने संचालित हो रही थी. हालांकि कोरोना काल में इसमें 24 उड़ाने बंद हो गई थी. अब यात्रीभार भी लगातार बढ़ रहा है.
यह भी पढ़ें- IAS Tina Dabi का 28वां जन्मदिन आज, वायरल हुईं मिड-नाइट में केक कटिंग की तस्वीरें
जैसलमेर एयरपोर्ट
कोरोना काल में यहां से केवल अहमदाबाद (Ahmedabad News) के लिए उड़ान संचालित हो रही थी. इस बीच दिल्ली, मुंबई उड़ान बंद हो गई थी. विंटर शेड्यूल में दिल्ली, मुम्बई, जयपुर, अहमदाबाद और बेंगलुरु के लिए उड़ान शुरू हुई, इनमें 80 फीसदी से अधिक यात्रीभार है.
किशनगढ़ एयरपोर्ट
कोरोना काल से पहले यहां से 4 विमानों की आवाजाही हो रही थी. कोरोना काल में इनकी संख्या आधी रह गई थी. अब विंटर शेड्यूल में छह उड़ाने शुरू हो गई है, इनमें सूरत (Surat News), मुंबई के लिए नई उड़ान शुरू हुई है. लंबे समय से इसकी डिमांड थी.
बीकानेर एयरपोर्ट
यहां से कोरोना काल से पहले बीकानेर (Bikaner News) से जयपुर के बीच उड़ान संचालित हो रही थी. यह दोबारा शुरू न हो सकी. कोरोना काल में सप्ताह में तीन दिन बीकानेर से दिल्ली (Delhi News) के बीच उड़ान संचालित हो रही थी, जोकि अब छह दिन हो रही है, कारण है कि अब यात्रीभार बढ़ा है.
यह भी पढ़ें- BSTC अभ्यर्थियों को और करना होगा इंतज़ार, अब 22 नवंबर को होगा भाग्य का फैसला
गत वर्ष कोरोना के कहर के चलते विंटर शेड्यूल ठंडा पड़ गया था. जयपुर एयरपोर्ट से जहां 41 विमानों का शिड्यूल था, लेकिन यात्रीभार कम होने से 30 से 35 विमान ही संचालित हो सकें. इतना ही नहीं, इसमें जयपुर से उदयपुर, जयपुर से जोधपुर (Jodhpur News) और जयपुर से जैसलमेर के बीच इंटर स्टेट कनेक्टिविटी भी शुरू नहीं हो सकी थी. इन एयरपोर्ट पर उड़ाने और यात्रीभार दोनों नाममात्र ही थे.