तय समय से पहले आ रहे बजट में होगा रिपीट फॉर्मूला! पूर्वी राजस्थान से लेकर नौकरियों और युवाओं पर फोकस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1442553

तय समय से पहले आ रहे बजट में होगा रिपीट फॉर्मूला! पूर्वी राजस्थान से लेकर नौकरियों और युवाओं पर फोकस

Jaipur News : तय समय से पहले आ रहे बजट में सरकार के रिपीट फॉर्मूला होगा. पूर्वी राजस्थान से लेकर नौकरियों और युवाओं पर बजट का फोकस रहने वाला है. 

तय समय से पहले आ रहे बजट में होगा रिपीट फॉर्मूला! पूर्वी राजस्थान से लेकर नौकरियों और युवाओं पर फोकस

Jaipur News : गहलोत सरकार के वर्तमान कार्यकाल का अंतिम बजट तय समय से पहले पेश होने जा रहा है. राजस्थान सरकार का वित्त महकमा पूरे प्रदेश में आम जनता, कारोबारियों और विभिन्न संगठनों के सुझाव ले रहा है. इस बजट में जन घोषणा पत्र के तमाम दावों को हकीकत में ढालने की कोशिश होगी. वहीं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गहलोत सरकार का नजरिया भी सामने आएगा.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बजट को युवा और विद्यार्थियों को समर्पित कर चुके हैं. ऐसे में विकास की रफ्तार से जुड़ा बजट होगा. सरकारी नौकरियों की भरमार इस बजट के जरिए दिखाई दे सकती हैं. वही स्कूली शिक्षा और प्रोफेशनल एजुकेशन के दरवाजे भी बड़े किए जाएंगे.

बजट के लिए ऐसी कसरत 

वित्त विभाग के अधिकारियों की स्पेशल विंग का फोकस
विभिन्न विभागों के सामने आ रहे प्रस्तावों की खामियों को करवा रहे दुरुस्त

ERCP को लेकर राजस्थान सरकार कर सकती है साहसिक निर्णय
बजट आवंटन का बड़ा भाग चुनावी वर्ष को देखते हुए शामिल करने की तैयारी

हालांकि केंद्र सरकार के रुख पर भी नजर बरकरार
महिलाओं के फोन रिचार्ज प्रस्ताव के अलावा उड़ान योजना में बढ़ेगी राशि

पिछड़े वर्गों को लुभाने की बड़ी घोषणा पर भी हो रहा काम
करीब 1.60 लाख सरकारी नौकरियों के प्रस्ताव भी होंगे बजट का हिस्सा

इंग्लिश स्कूल और प्रोफेशनल एजुकेशन सेंटर्स का बढ़ेगा दायरा
वित्त विभाग इस बार कुछ अहम आपत्तियों को भी कर रहा दरकिनार

बजट में घोषित योजनाओं में से 40 फीसदी हिस्सा 2024 में पूरा होना संभावित
2023 के बजट में उद्यमशील युवा छवि दिखाने की तैयारी

राजस्थान की राजनीति में संग्राम मचा रहे ईस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना को लेकर भी बड़ी घोषणा इस बजट में संभावित मानी जा रही. राजस्थान में नए जिलों की घोषणा भी बजट में लगभग तय है. इसके साथ ही राजस्थान की सभी तहसीलों में औद्योगिक क्षेत्र की योजना भी बजट के जरिए पूरी होती हुई दिखाई देगी. चुनावी वर्ष में आ रहे हैं राजस्थान बजट में सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं को भी गति दी जाएगी. उड़ान योजना का दायरा भी बढ़ाने की तैयारी में गहलोत सरकार है.

यह भी पढ़ें..

चंबल नदी में नहाने गए लड़के ने उंगलियों से फोड़ दी मगरमच्छ की आंखें, बोला- मेरा पैर नहीं छोड़ रहा था

सरदारशहर उपचुनाव : चार बार चुनाव हार चुके पूर्व विधायक अशोक पिंचा पर भाजपा ने खेला दांव, जाने समिकरण

Trending news