आयुष मंत्री सुभाष गर्ग की भरतपुर में बिगड़ी तबियत, SMS अस्पताल में भर्ती
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1418060

आयुष मंत्री सुभाष गर्ग की भरतपुर में बिगड़ी तबियत, SMS अस्पताल में भर्ती

आयुष मंत्री सुभाष गर्ग के कार्यालय पर रविवार को दीपावली मिलन समारोह के कार्यक्रम के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई. जब मंत्री कार्यक्रम संबोधित कर रहे थे तभी अचानक चक्कर आने पर बैठ गए. 

आयुष मंत्री सुभाष गर्ग की भरतपुर में बिगड़ी तबियत, SMS अस्पताल में भर्ती

Jaipur: राज्य के आयुष मंत्री सुभाष गर्ग के कार्यालय पर रविवार को दीपावली मिलन समारोह के कार्यक्रम के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई. उन्हें तुरंत आरबीएम अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया. 

जब मंत्री कार्यक्रम संबोधित कर रहे थे तभी अचानक चक्कर आने पर बैठ गए, ऐसे में बताया जा रहा है, जब मंत्री सुभाष गर्ग पगड़ी बांध रहे थे, तो उन्हें अचानक माइनर स्ट्रोक जैसे लक्षण दिखाई दिए. 

वहीं, शाम करीब 7 बजे मंत्री सुभाष गर्ग को जयपुर एसएमएस अस्पताल के मेडिकल आईसीयू में भर्ती करवाया गया. मंत्री के उपचार के लिए अस्पताल प्रशासन ने 4 डॉक्टर्स का मेडीकल बोर्ड गटित किया गया, जिनका इलाज न्यूरोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. त्रिलोचन श्रीवास्तव, डॉ.भावन शर्मा, कार्डियोलॉजी के सीनियर प्रोफेसर डॉ. विजय पाठक, फिजिशियन में डॉ. स्वाती श्रीवास्तव की निगरानी में इलाज किया गया.

यह भी पढे़ंः Aaj Ka Rashifal: आज मीन की शादी के लिए आएगा रिश्ता, कर्क राशि की प्यार की तलाश होगी खत्म

फिलहाल उनकी हालत पूरी तरह खतरे से बाहर और सामान्य बताई जा रही है. मंत्री सुभाष गर्ग की एमआरआई भी करवाई गई, जिसके मुताबिक उनकी स्थिति सामान्य आई है. मंत्री की तबियत बिगड़ने की सूचना मिलने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा, विधायक भजन लाल जाटव, अमित चाचाण, प्रमुख मुख्य शासन सचिव वैभव गालरिया सहित कई लोग मिलने पहुंचे. 

Trending news