खास बात यह है कि इस मुद्दे पर उसे राजेंद्र राठौड़ ही नहीं बल्कि कुल 8 विधायकों ने अलग-अलग अंदाज में नाती के बाड़े का जिक्र किया.
Trending Photos
Jaipur : शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) के चर्चित नाथी के बाड़े के बयान की गूंज आज राजस्थान विधानसभा में भी सुनाई दी. विधानसभा में राजस्थान पर्यटन व्यवसाय संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) ने नाथी का बाड़ा का मामला उठाते हुए शिक्षा मंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इसे पर्यटन स्थल घोषित कर देना चाहिए.
इस मुद्दे पर राजेंद्र राठौड़ और गोविंद सिंह डोटासरा के बीच बहस हुई और डोटासरा ने कहा कि नाथी का बाड़ा राजस्थान में पहले से पर्यटन स्थल है. आप जाकर उसे देख कर आइए. दोनों के बीच बहस बढ़ती देख कर सभापति राजेंद्र पारीक (Rajendra Pareek) ने टोका और कहा कि वे इस सदन को नाथी का बाड़ा नहीं बनने देंगे.
यह भी पढ़ेंः Jaipur: अभिभावक संगठनों को न्याय की आस, CM गहलोत आवास पर सौंपा 11 सूत्रीय मांग पत्र
खास बात यह है कि इस मुद्दे पर उसे राजेंद्र राठौड़ ही नहीं बल्कि कुल 8 विधायकों ने अलग-अलग अंदाज में नाती के बाड़े का जिक्र किया. अशोक लाहोटी, वासुदेव देवनानी, मदन दिलावर, ज्ञानचंद पारख व, बिहारीलाल ने भी अपने संबोधन में मेथी के बाड़े का जिक्र किया. विधानसभा में नाथी के बाड़े की गूंज होने के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर प्रदेश में मुद्दा छाया रहेगा.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले तबादला करवाने की मांग को लेकर आए शिक्षकों को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था कि मेरा घर नाथी का बाड़ा समझ रखा है. क्या गोविंद सिंह डोटासरा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. भाजपा के नेताओं और शिक्षक संगठनों ने इस मुद्दे को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा पर जमकर निशाना साधा था.