Rajasthan में दिव्यांगों के लिए बड़ा फैसला, Covid काल में मिल सकती ₹1000 की मदद राशि
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan919352

Rajasthan में दिव्यांगों के लिए बड़ा फैसला, Covid काल में मिल सकती ₹1000 की मदद राशि

दिव्यांग पेंशनर्स को बीपीएल की श्रेणी में मानते हुए राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ₹1000 की सहायता राशि हर महीने देने का ऐलान कर सकती है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: कोरोना काल (Covid Time) के मुश्किल घड़ी में राजस्थान (Rajasthan) की गहलोत सरकार (Gehlot Government) दिव्यांगों के लिए बड़ा फैसला ले सकती है. 

यह भी पढे़ं- Rajasthan में लाखों दिव्यांग जनों को बड़ी राहत, लगाए जाएंगे विशेष Covid टीकाकरण कैंप

दिव्यांग पेंशनर्स को बीपीएल की श्रेणी में मानते हुए राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ₹1000 की सहायता राशि हर महीने देने का ऐलान कर सकती है. वित्त विभाग से संबंधित फाइल की मंजूरी होने की भी जानकारी मिल रही है. दिव्यांग पेंशनर्स को एक्स ग्रेसिया सहायता राशि ₹1000 की देने की मांग उठ रही है. 

यह भी पढे़ं- Rajasthan में दिव्यांग छात्र-छात्राओं, युवाओं को मिलेगी स्कूटी, CM गहलोत ने दी मंजूरी

इन्हें मिल रही है सहायता राशि
सीएम गहलोत ने बजट घोषणा में दिव्यांग पेंशनर्स (Handicapped pensioners) को बीपीएल की श्रेणी में शामिल करने का ऐलान किया था,इसी की तर्ज पर अब राजस्थान सरकार ₹1000 की सहायता राशि की घोषणा कर सकती है. सीएम ने बीपीएल स्टेट बीपीएल अंतोदय योजना के अंतर्गत सम्मिलित परिवार पंजीकृत श्रमिकों को covid-19 में राहत प्रदान करने के लिए सहायता राशि उपलब्ध करवा रही है ताकि कोरोना की ऐसी विकट परिस्थितियों में इन परिवारों का आर्थिक संबल बना रहे.

15 लाख से ज्यादा दिव्यांगों को राहत
इस संबंध में दिव्यांग जन एक्सपर्ट हेमंत भाई गोयल (Hemant Bhai Goyal) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से भी गुहार लगाई है उनका कहना है कि राजस्थान में 15 लाख से ज्यादा दिव्यांगजन हैं. ऐसे में यदि सरकार इसकी घोषणा करती है तो दिव्यांग जनों को बड़ी राहत मिलेगी न केवल उन्हें बल्कि उनके परिवार को भी आर्थिक संबल प्रदान होगा राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने पहले ही दिव्यांग जनों के लिए बड़े फैसले लिए हैं.

 

Trending news